नवरात्रि व्रत वाला आम का आचार, जानें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी
Food Apr 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
व्रत में खाएं आम का आचार
नवरात्रि चल रहे हैं। ऐसे में आलू से लेकर फलार खाते हैं लेकिन अगर आप ये सब खाकर बोर हो गए हैं तो क्यों ना बिन मसालों का इंस्टेंट आम का आचार बनाएं। जो स्वाद में लाजवाब है।
Image credits: instagram
Hindi
आम का आचार कैसे रखते हैं
वैसे तो आम का आचार खास मसालों के साथ रखा जाता है। पहले इसे सुखाया जाता है। हल्दी, लाल मिर्च और बहुत से खड़े मसाले स्वाद को बढ़ाते हैं लेकिन व्रत वाले आचार की रेसिपी थोड़ी अलग है।
Image credits: instagram
Hindi
आम का आचार रखने की विधि
व्रत वाला आम का आचार बनाने के लिए आपको चाहिए होगी, 2 छोटे-छोटे टुकड़ों में कटी हुई अमिया, 1 चम्मच घी, हाफ टेबल स्पून सेंधा नमक और एक चम्मच पिसी हुई चीनी।
Image credits: instagram
Hindi
आम आचार आसान रेसिपी
सबसे पहले पैन में घी गरम कर लें। फिर उसमें जीरा डालें। जब ये लाल हो जाए तो इसमें कटी हुई हरी मिर्च डालकर भून लें। अब इसमें कटी हुई अमिया डालकर लो फ्लेम में पकाएं।
Image credits: instagram
Hindi
इंस्टेंट आम का आचार
अमिया को लगातार चलाते रहना है, ताकि वह जले ना। वहीं, इसे धीरे-धीरे पकाएं ताकि आमिया के टुकड़े गल जाएं। अब इसमें सेंधा नमक मिलाकर पकाएं। थोड़ी देर बात चीनी भी डाल दें।
Image credits: instagram
Hindi
आम का आचार कैसे स्टोर करें
बस व्रत वाला आम का आचार तैयार है। इसे आप 9 दिनों तक फ्रिज में स्टोर भी कर सकती हैं। कोशिश करें, इसे स्टोर किसी एयर कंटेनर वाले डब्बे में करें ताकि ये खराब न हो।