पास्ता कुक करते वक्त कर देते हैं ये 6 Big Mistake ?
Hindi

पास्ता कुक करते वक्त कर देते हैं ये 6 Big Mistake ?

1.ठंडे पानी में पास्ता डालना
Hindi

1.ठंडे पानी में पास्ता डालना

बहुत लोग पास्ता को ठंडे या गुनगुने पानी में उबालना शुरू करते हैं, जिससे वो चिपचिपा और ओवरकुक हो जाता है। हमेशा पास्ता को उबलते हुए पानी में डालें, जिससे उसका टेक्सचर बना रहता है।

Image credits: social media
2. नमक डालना भूल जाते हैं
Hindi

2. नमक डालना भूल जाते हैं

पास्ता का बेसिक फ्लेवर तभी उभरता है जब आप पानी में नमक डालते हैं। बिना नमक के पानी में उबला पास्ता फीका लगता है। पास्ता उबालते वक्त पानी में भरपूर नमक डालें।

Image credits: social media
3. तेल डालना
Hindi

3. तेल डालना

कुछ लोग पानी में तेल डालते हैं ताकि पास्ता चिपके नहीं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे पास्ता पर सॉस नहीं चिपकता है। पास्ता को अच्छे से उबालकर निकालें और तुरंत सॉस में मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

4. ज्यादा देर तक पकाना

ओवरकुक पास्ता नरम और बे-स्वाद हो जाता है। इसे खाना भी मुश्किल हो जाता है।पैकेट पर दिए गए समय से 1 मिनट पहले पास्ता चेक करें। हल्का कड़क पास्ता सबसे बेहतर होता है।

Image credits: social media
Hindi

5. उबला पानी फेंक देना

बहुत लोग पास्ता का उबला हुआ  फेंक देते हैं, जो कि एक बहुत बड़ी गलती है।पास्ता के पानी को थोड़ा बचाकर रखें और उसे सॉस में मिलाएं। इससे सॉस और पास्ता अच्छे से मिक्स होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

6. सॉस अलग और पास्ता अलग बनाना

कई लोग पास्ता और सॉस को अलग-अलग पकाकर सर्व करते हैं, जिससे स्वाद बिखर जाता है।पास्ता पकने के बाद उसे तुरंत सॉस में मिक्स करें और कुछ मिनट पकाएं। इससे टेस्ट अच्छा आता है।

Image credits: Pinterest

खमन ढोकले को भूल जाएंगे आप, जब नाश्ते में बनाएंगे सूजी का स्पंजी ढोकला

गर्मियों में बिना फिक्र रोज बच्चों को खिलाएं Ice Cream, जान लें बनाने के हेल्दी टिप्स

नवरात्रि व्रत वाला आम का आचार, जानें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

कैसे बनाते हैं रवा डोसा का बैटर, क्रिस्पी और क्रंची टेस्ट के लिए ट्राई करें यह तरीका