Hindi

फ्रिज में रखी दही से बनाएं Masala chaas, ऑफिस वाले करेंगे छीना-झपटी

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • 1 कप दही
  • 2 कप ठंडा पानी
  • ½ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 चुटकी काला नमक + स्वादानुसार सफेद नमक
  • थोड़ी सी कटी धनिया पत्ती
  • 4-5 पुदीने की पत्तियां
  • चुटकी हींग
Image credits: Freepik
Hindi

दही को अच्छे से फेंटें –

ताकि उसमें कोई गांठ न रहे और वह स्मूद बन जाए। आप चाहें तो ग्राइंडर जार में भी डालकर मिक्स कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ठंडा पानी डालें

धीरे-धीरे मिलाएं और मथनी या हैंड ब्लेंडर से अच्छे से चला लें। फिर इसमें ठंडा पानी या बर्फ के टुकड़े डालें, ताकी छाछ ठंडा हो।

Image credits: Freepik
Hindi

मसाले मिलाएं –

मिक्सर जार में भुना जीरा, काला नमक, सफेद नमक, हींग, हरी मिर्च, हरा धनिया और पुदीना डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और छाछ में मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

फिर से ब्लेंड करें –

मसाला और छाछ जब मिल जाए तो एक से दो मिनट तक मिक्सर जार में मथ लें और सभी को मिला लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्लास में सर्व करें –

 ऊपर से धनिया पत्ती और थोड़ा भुना जीरा छिड़कें। चाहें तो बर्फ भी डाल सकते हैं। इसे टीफिन में पैक करें या फिर ग्लास में डालकर दोस्तों को सर्व करें।

Image credits: Freepik

लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें खिला-खिला सूजी हलवा बनाने का तरीका

अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू, खूब आशीर्वाद देंगी कंजक

पास्ता कुक करते वक्त कर देते हैं ये 6 Big Mistake ?

खमन ढोकले को भूल जाएंगे आप, जब नाश्ते में बनाएंगे सूजी का स्पंजी ढोकला