लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें सही तरीका
Food Apr 05 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini
Hindi
सूजी हलवा की सामग्री
सूजी- 1 कप, चीनी- ¾ कप, पानी या दूध- 2.5 कप (1.5 कप पानी + 1 कप दूध), देसी घी ½ कप, काजू, बादाम, किशमिश- 2-3 टेबल स्पून (कटे हुए), इलायची पाउडर और केसर
Image credits: Freepik
Hindi
हलवा बनाने की टिप्स
हलवे में दूध डालने से यह ज्यादा रिच और मलाईदार बनता है। घी और सूजी का अनुपात हमेशा 1:2 रखें। अगर आपको मीठा थोड़ा कम चाहिए तो चीनी ⅔ कप लें।
Image credits: Gemini
Hindi
सूजी भूनें
मोटे तले वाली कढ़ाई में ½ कप देसी घी डालें और गरम करें। अब इसमें 1 कप सूजी डालें और मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन और खुशबूदार होने तक भूनें। लगातार चलाते रहें ताकि सूजी जले नहीं।
Image credits: Gemini
Hindi
ड्राई फ्रूट्स फ्राई करें
एक छोटा तड़का पैन लेकर उसमें थोड़ा घी डालें। काजू, बादाम, किशमिश को हल्का सुनहरा होने तक तल लें और अलग रख लें।
Image credits: Gemini
Hindi
चाशनी तैयार करें
एक पैन में 2.5 कप पानी और दूध डालें और उसमें ¾ कप चीनी मिलाएं। साथ ही इलायची पाउडर और केसर डालें। एक उबाल आने तक पकाएं ताकि चीनी पूरी घुल जाए।
Image credits: Chat GPT
Hindi
सूजी और चाशनी को मिलाएं
अब भूनी हुई सूजी में धीरे-धीरे तैयार चाशनी डालें। लगातार चलाते हुए अच्छे से मिलाएं। 3-5 मिनट पकाएं जब तक हलवा गाढ़ा हो जाए और कढ़ाई छोड़ने लगे।
Image credits: Gemini
Hindi
ड्राई फ्रूट्स मिलाएं
तले हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और मिला लें। ढककर 2 मिनट के लिए बंद करके छोड़ दें। तैयार हलवा को रामनवमी पर भोग में इस्तेमाल करें या ऐसे ही खाएं।