लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें सही तरीका
Hindi

लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें सही तरीका

सूजी हलवा की सामग्री
Hindi

सूजी हलवा की सामग्री

सूजी- 1 कप, चीनी- ¾ कप, पानी या दूध- 2.5 कप (1.5 कप पानी + 1 कप दूध), देसी घी ½ कप, काजू, बादाम, किशमिश- 2-3 टेबल स्पून (कटे हुए), इलायची पाउडर और केसर

Image credits: Freepik
हलवा बनाने की टिप्स
Hindi

हलवा बनाने की टिप्स

हलवे में दूध डालने से यह ज्यादा रिच और मलाईदार बनता है। घी और सूजी का अनुपात हमेशा 1:2 रखें। अगर आपको मीठा थोड़ा कम चाहिए तो चीनी ⅔ कप लें।

Image credits: Gemini
सूजी भूनें
Hindi

सूजी भूनें

मोटे तले वाली कढ़ाई में ½ कप देसी घी डालें और गरम करें। अब इसमें 1 कप सूजी डालें और मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन और खुशबूदार होने तक भूनें। लगातार चलाते रहें ताकि सूजी जले नहीं।

Image credits: Gemini
Hindi

ड्राई फ्रूट्स फ्राई करें

एक छोटा तड़का पैन लेकर उसमें थोड़ा घी डालें। काजू, बादाम, किशमिश को हल्का सुनहरा होने तक तल लें और अलग रख लें।

Image credits: Gemini
Hindi

चाशनी तैयार करें

एक पैन में 2.5 कप पानी और दूध डालें और उसमें ¾ कप चीनी मिलाएं। साथ ही इलायची पाउडर और केसर डालें। एक उबाल आने तक पकाएं ताकि चीनी पूरी घुल जाए।

Image credits: Chat GPT
Hindi

सूजी और चाशनी को मिलाएं

अब भूनी हुई सूजी में धीरे-धीरे तैयार चाशनी डालें। लगातार चलाते हुए अच्छे से मिलाएं। 3-5 मिनट पकाएं जब तक हलवा गाढ़ा हो जाए और कढ़ाई छोड़ने लगे।

Image credits: Gemini
Hindi

ड्राई फ्रूट्स मिलाएं

तले हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और मिला लें। ढककर 2 मिनट के लिए बंद करके छोड़ दें। तैयार हलवा को रामनवमी पर भोग में इस्तेमाल करें या ऐसे ही खाएं।

Image credits: Chat GPT

अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू, खूब आशीर्वाद देंगी कंजक

पास्ता कुक करते वक्त कर देते हैं ये 6 Big Mistake ?

खमन ढोकले को भूल जाएंगे आप, जब नाश्ते में बनाएंगे सूजी का स्पंजी ढोकला

गर्मियों में बिना फिक्र रोज बच्चों को खिलाएं Ice Cream, जान लें बनाने के हेल्दी टिप्स