Hindi

टेस्ट+ठंडक यानी डबल मजा, 5 तरह की शिकंजी से गर्मी में रहेंगे Cool-Cool

Hindi

गर्मियों में शिकंजी बेस्ट ऑप्शन

गर्मियों में हर कोई चाहता है कि बॉडी में ठंडक बनी रहे और हाइड्रेट भी रहे हैं। इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है शिकंजी। आप अलग-अलग तरह की शिकंजी पीकर खुद को हेल्दी रख सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी को हाइड्रेट रखेंगी शिकंजी

गर्मियों में लू लगने का सबसे ज्यादा डर रहता है। ऐसे में शिकंजी बॉडी को तुरंत हाइड्रेट करती है। गर्मियों में 5 तरह की शिकंजी पी सकते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

Image credits: instagram
Hindi

पुदीने की शिकंजी

पुदीने की शिकंजी रिफ्रेशिंग होती है। इसे बनाने के लिए एक गिलास में पुदीना के पत्ते पीसकर डाले और इसमें शक्कर, नींबू का रस और ठंडा पानी डालकर मिलाएं और सर्व करें।

Image credits: instagram
Hindi

नींबू की शिकंजी

गर्मियों में ज्यादातर लोग नींबू की शिकंजी पीना पसंद करते हैं। इसे बनाने के लिए 1 गिलास पानी में आधा चम्मच काला नमक और 1 नींबू का रस डालें। शक्कर या शहद मिलाकर इसे पी सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मसाला शिकंजी

इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए मसाला शिकंजी बेस्ट है। इसको बनाने के लिए आधा चम्मच भुना जीरा, काला नमक, 1 नींबू के रस को ठंडे पानी में मिलाएं और मजे लेकर पीएं।

Image credits: instagram
Hindi

सोडा की शिकंजी

गर्मियों में आप सोड़ा शिकंजी भी पी सकते हैं। एक गिलास में सोडा डालें, एक चम्मच शिकंजी पाउडर, पुदीना, धनिया पत्ती और अदरक को मैशकर डालें। इसमें टेस्ट के लिए नींबू स्लाइस डालें।

Image credits: instagram
Hindi

सत्तू की शिकंजी

सत्तू पेट को ठंडक पहुंचाता है। इसकी शिकंजी भी शरीर के लिए फायदेमंद हैं। सत्तू की शिकंजी बनाने के लिए 1 गिलास ठंडे पानी में 1 चम्मच सत्तू,शक्कर या शहद को मिलाएं।

Image credits: instagram

बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल

भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli

फ्रिज में रखी दही से बनाएं Masala chaas, ऑफिस वाले करेंगे छीना-झपटी

लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें खिला-खिला सूजी हलवा बनाने का तरीका