कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान
Hindi

कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान

गर्मी आते ही कैसे पक जाते हैं आम?
Hindi

गर्मी आते ही कैसे पक जाते हैं आम?

गर्मी के शुरुआत में ही बाजार में पके आम मिलने लगते हैं। जबकि आम नेचुरल तरीके से थोड़ा लेट पकता है। लेकिन दुकानदार कच्चे आम को केमिकल से पकाते हैं।

Image credits: social media
कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल
Hindi

कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल

आम को पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए खतरनाक होते हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने चेतावनी भी जारी की है।

Image credits: social media
फलों को ऐसे पकाने का तरीका गलत
Hindi

फलों को ऐसे पकाने का तरीका गलत

फैक्टी में इस्तेमाल होने वाले केमिकल का उपयोग फलों को पकाने के लिए व्यापारी करते हैं। बाहर से भले ही यह पका लगता है,लेकिन अंदर से कच्चा होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोषक तत्वों की मात्रा कम होती है

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कार्बाइड से पके आम की नेचुरल मिठास गायब हो जाती है। पोषण की मात्रा भी कम होती है।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे हेल्थ के लिए नुकसानदायक है?

कार्बाइड से पकाए गए आम खाने से पेट में गैस, एसिडिटी, लीवर में समस्या पैदा हो सकती है। बच्चों, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट वुमन के लिए यह खतरनाक होता है।

Image credits: pexels
Hindi

कार्बाइड से पके आम खाने के साइडइफेक्ट

सिर में दर्द, उल्टी होना, पेट खराब होना, चक्कर आना,मुंह में छाले पड़ना,सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा किडनी की भी समस्या पैदा हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करें केमिकल वाले आम की पहचान

अगर आम बाहर से एकदम चमकदार पीला और अंदर से सख्त है तो यह केमिकल वाला होता है।नेचुरल आम से मीठी खुशबू आती है, जबकि केमिकल वाले आम में तीखी गंध आती है।

Image credits: pexels
Hindi

नेचुरल आम की पहचान

नेचुरल आम हल्का सॉफ्ट होता है। उसमें से मीठी और ताजी खुशबू आती है। बाजार से आम खरीद कर लाने से पहले उसे 2-3 घंटे पानी में डालकर रखें। इससे आप और भी टेस्टी हो जाता है।

Image credits: pexels

आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे

टेस्ट+ठंडक यानी डबल मजा, 5 तरह की शिकंजी से गर्मी में रहेंगे Cool-Cool

बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल

भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli