आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे
Hindi

आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे

सत्तू के पराठे की सामग्री
Hindi

सत्तू के पराठे की सामग्री

सत्तू- 1 कप, लहसुन- 3-4 कलियां, अदरक- 1 छोटा चम्मच, प्याज- 1 बारीक कटा हुआ, हरा धनिया- 2 स्पून, हरी मिर्च- 1-2, नींबू का रस, आचार का मसाला, नमक, सरसों का तेल- 1 टेबलस्पून।

Image credits: Gemini
आटे के लिए
Hindi

आटे के लिए

गेहूं का आटा- 2 कप, पानी- आवश्यकता अनुसार, नमक- 1/2 छोटा चम्मच, तेल- 1 टेबलस्पून, अजवाइन- 1/2 छोटा चम्मच

Image credits: Instagram@reshamjaal
स्टफिंग तैयार करें
Hindi

स्टफिंग तैयार करें

एक बाउल में सत्तू डालें। इसमें बारीक कटा प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस, नमक, सरसों का तेल और अजवाइन डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।

Image credits: Instagram@prashansa_0725
Hindi

आटा गूंथें

आटे में नमक और थोड़ा सा तेल डालकर पानी से नरम आटा गूंथ लें। 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

Image credits: Gemini
Hindi

पराठा बेलें

आटे की लोई लें, थोड़ा बेलें, फिर उसमें सत्तू की स्टफिंग भरें और चारों ओर से बंद कर लें। हल्के हाथ से बेलें।

Image credits: Instagram@kabitadubey07_
Hindi

तवे पर सेंकें

गरम तवे पर पराठा रखें। दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें। घी या तेल लगाकर कुरकुरा करें।

Image credits: Instagram@reshamjaal
Hindi

परोसने का तरीका

सत्तू के पराठे को आम का अचार, दही या चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।

Image credits: Gemini

टेस्ट+ठंडक यानी डबल मजा, 5 तरह की शिकंजी से गर्मी में रहेंगे Cool-Cool

बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल

भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli

फ्रिज में रखी दही से बनाएं Masala chaas, ऑफिस वाले करेंगे छीना-झपटी