फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद
Hindi

फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद

कलाकंद बनाने के लिए सामग्री
Hindi

कलाकंद बनाने के लिए सामग्री

  • फ्रिज में रखा पनीर – 1 कप (क्रम्बल किया हुआ)
  • कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप
  • मिल्क पाउडर – 2 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • पिस्ता-बादाम (कटे हुए) – सजावट के लिए
Image credits: Pinterest
पनीर को क्रम्बल करें:
Hindi

पनीर को क्रम्बल करें:

  • फ्रिज से निकला पनीर रूम टेम्परेचर पर लाकर हाथ से मसल लें या मिक्सी में हल्का चला लें ताकि वह स्मूद हो जाए।
Image credits: Pinterest
मिक्सिंग
Hindi

मिक्सिंग

  • एक नॉन-स्टिक पैन में पनीर, कंडेंस्ड मिल्क और मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

पकाना शुरू करें

  • इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 8–10 मिनट तक पकाएं जब तक यह हल्का गाढ़ा और छोड़ने लगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेवर, सेटिंग और सर्विंग

  • आंच बंद कर इलायची पाउडर डालें। मिश्रण को घी लगी प्लेट में फैलाएं और ऊपर से पिस्ता-बादाम लगाएं। थोड़ी देर फ्रिज में रखें, सेट हो जाने के बाद मनचाहे शेप में काटें और सर्व करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

बोनस Tips

  • अगर पनीर थोड़ा खट्टा लग रहा हो, तो पकाने से पहले उसे गुनगुने पानी में थोड़ी देर भिगोकर निकाल लें। स्वाद नॉर्मल हो जाएगा।
Image credits: Pinterest

दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा

कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान

आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे

टेस्ट+ठंडक यानी डबल मजा, 5 तरह की शिकंजी से गर्मी में रहेंगे Cool-Cool