खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink
Food Apr 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
रिफ्रेशिंग तरबूज ड्रिंक
अक्सर बाजार से हम ऐसे तरबूज ले आते हैं जो दिखने में बड़े और लाल तो होते हैं, लेकिन खाने में फीका और बेस्वाद लगते हैं, ऐसे में इन्हें फेंकने के बजाए इससे टेस्टी ड्रिंक बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सामग्री लें:
तरबूज – 2 कप
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच
पुदीने की पत्तियां – 6-7
चीनी या शहद – 1 बड़ा चम्मच
बर्फ के टुकड़े – 4-5
ठंडा पानी – 1/2 कप
जीरा पाउडर
काली मिर्च
Image credits: Pinterest
Hindi
मिक्स करें
ब्लेंडर में तरबूज के टुकड़े, नींबू का रस, पुदीना, काला नमक और चीनी/शहद डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बर्फ और पानी डालें
अब इसमें ठंडा पानी और बर्फ के टुकड़े डालें। एक बार फिर से हल्का ब्लेंड कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
छानें और परोसें
अगर ड्रिंक में रेशे ज्यादा हैं, तो छान लें। फिर ग्लास में डालें और ऊपर से थोड़ा काला नमक छिड़कें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गार्निश करें और पिएं
ऊपर से पुदीने की पत्ती या नींबू स्लाइस से गार्निश करें। बस तैयार है आपका cooling watermelon refresher!