खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink
Hindi

खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink

रिफ्रेशिंग तरबूज ड्रिंक
Hindi

रिफ्रेशिंग तरबूज ड्रिंक

अक्सर बाजार से हम ऐसे तरबूज ले आते हैं जो दिखने में बड़े और लाल तो होते हैं, लेकिन खाने में फीका और बेस्वाद लगते हैं, ऐसे में इन्हें फेंकने के बजाए इससे टेस्टी ड्रिंक बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
सामग्री लें:
Hindi

सामग्री लें:

  • तरबूज – 2 कप
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच
  • पुदीने की पत्तियां – 6-7
  • चीनी या शहद – 1 बड़ा चम्मच  
  • बर्फ के टुकड़े – 4-5
  • ठंडा पानी – 1/2 कप
  • जीरा पाउडर
  • काली मिर्च
Image credits: Pinterest
मिक्स करें
Hindi

मिक्स करें

  • ब्लेंडर में तरबूज के टुकड़े, नींबू का रस, पुदीना, काला नमक और चीनी/शहद डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

बर्फ और पानी डालें

  • अब इसमें ठंडा पानी और बर्फ के टुकड़े डालें। एक बार फिर से हल्का ब्लेंड कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

छानें और परोसें

  • अगर ड्रिंक में रेशे ज्यादा हैं, तो छान लें। फिर ग्लास में डालें और ऊपर से थोड़ा काला नमक छिड़कें।
Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करें और पिएं

ऊपर से पुदीने की पत्ती या नींबू स्लाइस से गार्निश करें। बस तैयार है आपका cooling watermelon refresher!

Image credits: Pinterest

फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद

दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा

कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान

आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे