अब न झारना, न घंटों की मेहनत! इस Tips से 10Min में बनाएं मोतीचूर लड्डू
Hindi

अब न झारना, न घंटों की मेहनत! इस Tips से 10Min में बनाएं मोतीचूर लड्डू

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • बेसन – 1 कप
  • दूध – ½ कप
  • शक्कर – ¾ कप
  • पानी – ½ कप 
  • इलायची पाउडर – ¼ टीस्पून
  • केसरिया फूड कलर – 1-2 बूंद
  • घी – तलने और बाइंडिंग के लिए
  • ड्राई फ्रूट्स – बादाम, पिस्ता
Image credits: Pinterest
बेसन का पेस्ट बनाएं
Hindi

बेसन का पेस्ट बनाएं

  • बेसन में थोड़ा-थोड़ा दूध मिलाकर स्मूद बैटर तैयार करें (जैसे पकौड़े के लिए बनाते हैं)। इसमें केसरिया फूड कलर भी मिला दें।
Image credits: Pinterest
पकौड़ी बनाएं
Hindi

पकौड़ी बनाएं

  • कड़ाही में तेल गर्म होने के बाद थोड़ा-थोड़ा बैटर डालकर पकौड़ी बनाएं। पकौड़ी को अच्छे से सेकने के बाद प्लेट में निकाल लें। पकौड़ी ठंडी हो जाए तो इसे मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी तैयार करें

  • पानी और शक्कर को पैन में गर्म करें। एक तार की चाशनी आने पर इलायची पाउडर मिलाएं (केसर चाहें तो डाल सकते हैं)।
Image credits: Pinterest
Hindi

बूंदी और चाशनी मिलाएं

  • पीसी हुई बेसन की पकौड़ी को गर्म चाशनी में डालें और हल्का मिलाएं। 4-5 मिनट ढककर रखें, जिससे सॉफ्ट हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

लड्डू बनाएं

  • थोड़ा घी मिलाएं और हाथों से गर्म-गर्म मिश्रण से लड्डू बनाएं। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स लगाएं और ठंडा होने दें।
Image credits: Pinterest

खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink

फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद

दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा

कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान