बनाना है भोग के लिए Bikanerwala Special Meethi Boondi, तो देखें रेसिपी
Hindi

बनाना है भोग के लिए Bikanerwala Special Meethi Boondi, तो देखें रेसिपी

ज़रूरी सामग्री इकट्ठा करें
Hindi

ज़रूरी सामग्री इकट्ठा करें

  • बेसन – 1 कप
  • पानी – बैटर बनाने के लिए
  • घी या तेल – बूंदी तलने के लिए
  • चीनी – 1 कप
  • पानी – 1/2 कप
  • इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • केसर या ऑरेंज फूड कलर
  • ड्रायफ्रूट्स – बारीक कटे हुए (बादाम, पिस्ता)
Image credits: Pinterest
बेसन का बैटर तैयार करें
Hindi

बेसन का बैटर तैयार करें

  • बेसन को छानकर एक बाउल में लें।
  • धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए स्मूद बैटर बनाएं, न ज्यादा गाढ़ा न ज्यादा पतला।
  • इसमें फूड कलर डालना चाहें तो इसी स्टेज पर डालें।
Image credits: Pinterest
बूंदी तलें
Hindi

बूंदी तलें

  • कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें।
  • बूंदी बनाने वाले झारे (छेद वाली कड़छी) से बैटर डालें और बूंदी को गोल्डन फ्राई करें।
  • बूंदी को टिश्यू पेपर पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी बनाएं

  • पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें।
  • एक तार की चाशनी बनने पर इलायची पाउडर और केसर डालें।
  • गैस बंद करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

बूंदी को चाशनी में डालें

  • गरम चाशनी में फ्राई की हुई बूंदी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • 10-15 मिनट ढककर रखें ताकि बूंदी चाशनी सोख ले।
Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश और सर्व करें

  • ऊपर से बारीक कटे ड्रायफ्रूट्स डालें।
  • अब तैयार है बीकानेर स्पेशल मीठी बूंदी – घर पर बनी, स्वाद से भरपूर और एकदम परफेक्ट!
Image credits: Pinterest

बच्चों को लच्छा पराठा लगेगा अच्छा, इस तरह से बनाएं परतदार टेस्टी पराठे

अब न झारना, न घंटों की मेहनत! इस Tips से 10Min में बनाएं मोतीचूर लड्डू

खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink

फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद