Hindi

घर में बीवी नहीं खाने देती चिकन-मटन तो बनाएं कटहल 65, मिलेगा सेम टेस्ट

Hindi

कटहल 65 के लिए जरूरी सामग्री:

  • उबला हुआ कटहल – 2 कप
  • कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
  • चावल का आटा – 2 टेबलस्पून
  • दही
  • अदरक-लहसुन पेस्ट
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हल्दी
  • गरम मसाला
  • नींबू रस
  • नमक
  • करी पत्ता – कुछ पत्ते
  • हरी मिर्च – 2-3
  • तेल
Image credits: Instagram
Hindi

कटहल को उबालें और मैश करें

  • कटहल को छीलकर टुकड़ों में काटें और हल्का नमक डालकर प्रेशर कुकर में 2 सीटी तक उबालें।
  • ज़्यादा नरम न करें। उबालकर पानी निथार लें और थोड़ा सा दबाकर सूखा लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मसालेदार बैटर बनाएं

  • एक बाउल में दही, कॉर्नफ्लोर, चावल आटा, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, नींबू रस और नमक डालकर उबले कटहल के टुकड़े डालें और अच्छे से कोट कर 15-20 मिनट मेरिनेट करें।
Image credits: Instagram
Hindi

डीप फ्राई करें

  • कड़ाही में तेल गर्म करें।
  • कटहल के टुकड़ों को मीडियम आंच पर क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का लगाएं

  • थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालें और फ्राई करें।
  • इसे कटहल 65 के ऊपर डालें, इससे एकदम स्ट्रीट स्टाइल फ्लेवर आ जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें हॉट एंड क्रंची

  • गरमा-गरम कटहल 65 को धनिया-प्याज़ और नींबू के साथ सर्व करें। चाहें तो मिंट चटनी या दही के साथ भी खा सकते हैं।
Image credits: Instagram

ताजी-ताजी कैरी से डाल लें इंस्टेंट आम का अचार, हफ्ते भर तक लें इसका मजा

भूल जाएंगे बेसन, दही कढ़ी का स्वाद जब चखेंगी आशा भोसले की Fav Solkadhi

7 Idli Recipes बनाएं इसबार, साउथ इंडियन पड़ोसी भी मांगेंगे बार-बार

बाजार की रबड़ जैसी चीज स्लाइस को हटाएं, घर पर 3 इनग्रेडिएंट से बनाएं Cheese Slice