Hindi

ताजी कैरी से डाल लें इंस्टेंट आम का अचार, हफ्ते भर तक लें इसका मजा

Hindi

इंस्टेंट आम का अचार बनाने की सामग्री

कच्चा आम- 2, सरसों का तेल- 3 स्पून, राई- 1 स्पून, सौंफ- 1 स्पून, कलौंजी-1 टीस्पून, मेथी दाना-1 टीस्पून, हल्दी पाउडर- 1 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर- 1 टेबलस्पून, नमक, हींग- 1 चुटकी

Image credits: Instagram@spicytarian
Hindi

आम की तैयारी करें

सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और बीज हटा दें।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

तेल गरम करें

एक पैन या कड़ाही में 3 टेबलस्पून सरसों का तेल डालें। तेल को तब तक गरम करें जब तक उसमें से हल्का धुआं न निकलने लगे। फिर गैस बंद कर दें और तेल को थोड़ा ठंडा होने दें।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

मसाले डालें

ठंडे हुए तेल में हींग, राई, सौंफ, कलौंजी और मेथी दाना डालें। मसालों को 20-30 सेकंड भूनें ताकि खुशबू आने लगे।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

पाउडर मसाले मिलाएं

अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

आम डालें

अब कटे हुए आम डालें और अच्छे से मसाले में लपेटें। 1-2 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

अचार को स्टोर करें

अचार को ठंडा होने दें और फिर किसी कांच या एयरटाइट डिब्बे में भर दें। इसे आप तुरंत खा सकते हैं या 1-2 घंटे बाद और स्वादिष्ट हो जाएगा। फ्रिज में ये अचार 7-10 दिन तक टिकेगा।

Image credits: Instagram@kitchenofflavourss

भूल जाएंगे बेसन, दही कढ़ी का स्वाद जब चखेंगी आशा भोसले की Fav Solkadhi

7 Idli Recipes बनाएं इसबार, साउथ इंडियन पड़ोसी भी मांगेंगे बार-बार

बाजार की रबड़ जैसी चीज स्लाइस को हटाएं, घर पर 3 इनग्रेडिएंट से बनाएं Cheese Slice

नहीं पड़ेगा गर्मी में चूल्हे के आगे तपना, 10Min में बनाएं Boondi Raita