Hindi

गुब्बारे सा फुलकर के फट जाएगा ढोकला, दही बेसन के साथ मिलाएं ये चीजें

Hindi

सही मात्रा में दही और बेसन यूज करें

इन 2 चीजों का सही संतुलन बेसन और दही का सही अनुपात ज़रूरी है। आमतौर पर 1 कप बेसन में ½ कप खट्टा दही मिलाएं ताकि ढोकले में वो जरूरी खट्टापन और softness आए।

Image credits: social media
Hindi

खोलते पानी में मिलाएं

ENO या बेकिंग सोडा ENO (नींबू फ्लेवर) या बेकिंग सोडा को घोल में अंत में डालें और तुरंत स्टीम करें। इससे फुलाव आएगा और ढोकला हल्का बनेगा।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला का घोल ऐसे बनाएं

घोल को ज्यादा न फेंटें, न ही ज्यादा पतला रखें घोल को सिर्फ इतना फेंटें कि उसमें हल्का फुलाव आ जाए। बहुत पतला या बहुत गाढ़ा घोल ढोकले की texture को बिगाड़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टीम करने का सही समय और तरीका

तैयार बैटर को तुरंत स्टीमर में डालें। धीमी आंच पर 15–20 मिनट तक स्टीम करें। स्टीमिंग के दौरान ढक्कन को न खोलें।

Image credits: social media
Hindi

हींग, करी पत्ता, राई का तड़का डालें

ऊपर से तड़का डालने से न सिर्फ स्वाद बढ़ेगा बल्कि ऊपर से स्पॉंजी ढोकले में हल्की नमी और सुगंध भी आ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला पक जाने के बाद 5 मिनट ठंडा होने दें

  • कट करने से पहले उसे हल्का ठंडा करें ताकि वह क्रम्बल न हो। फिर चाकू से कट करें और सर्व करें।
  • अगर आप इन 6 टिप्स को अपनाते हैं तो ढोकला बिलकुल रुई जैसा सॉफ्ट, स्पंजी और बाउंसी बनेगा।
Image credits: social media

बाजार के मिलवटी सत्तू को कहें NO, इस रेसिपी से बनाएं गर्मी का सुपर फूड

रुई सी फूलेगी इडली! सॉफ्ट+सफेद बनाने की Pro Tips

घर में बीवी नहीं खाने देती चिकन-मटन तो बनाएं कटहल 65, मिलेगा सेम टेस्ट

ताजी-ताजी कैरी से डाल लें इंस्टेंट आम का अचार, हफ्ते भर तक लें इसका मजा