Hindi

मुंह में घुल जाएगी लौकी, बच्चों को नहीं चलेगा पता, बनाएं Lauki Pudding

Hindi

बच्चों को लौकी खिलाने का आसान तरीका

लौकी का नाम सुनते से ही बच्चे मुंह बना लेते हैं। लेकिन यह एक सुपर वेजिटेबल है, जो बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में बच्चों को लौकी खिलाने के लिए आप इसकी टेस्टी पुडिंग बनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

लौकी पुडिंग बनाने की सामग्री

लौकी– 2 कप (कद्दूकस की हुई), दूध- 500 ml, घी- 2 बड़े चम्मच, चीनी- 1/2 कप, इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, ड्राई फ्रूट्स- कटे हुए (बादाम, काजू, पिस्ता), केसर- कुछ धागे

Image credits: Freepik
Hindi

लौकी तैयार करें

लौकी को छीलकर बीज निकाल दें और फिर कद्दूकस कर लें। अब इसे हल्के हाथ से निचोड़ लें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

घी में भूनें

एक पैन में घी गरम करें और उसमें कद्दूकस की हुई लौकी डालकर मीडियम आंच पर 7-8 मिनट तक भूनें, जब तक उसका कच्चापन दूर हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध डालें और पकाएं

अब इसमें दूध डालें और मीडियम आंच पर पकने दें। इसे तब तक पकाएं जब तक दूध थोड़ा गाढ़ा न हो जाए और लौकी अच्छी तरह से गल जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

चीनी और इलायची

अब इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। 5-6 मिनट और पकाएं जब तक मिश्रण थोड़ा सूख न जाए। अब इलायची पाउडर डाल दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और केसर

ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और केसर डालें। गैस बंद कर दें। लौकी पुडिंग को गर्म या ठंडा- दोनों तरह से सर्व किया जा सकता है।

Image credits: Freepik

कम मेहनत-मशक्कत में झट से बनेंगी-फट से चट होगी गोभी की 5 टेस्टी डिश

गुब्बारे सा फुलकर के फट जाएगा ढोकला, दही बेसन के साथ मिलाएं ये चीजें

बाजार के मिलवटी सत्तू को कहें NO, इस रेसिपी से बनाएं गर्मी का सुपर फूड

रुई सी फूलेगी इडली! सॉफ्ट+सफेद बनाने की Pro Tips