Hindi

पेट की गर्मी और जलन होगी शांत, गर्मियों में खाएं गेंहू की हेल्दी खीर

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • दरदरा पिसा हुआ गेहूं – 1 कप
  • दूध – 1 लीटर
  • देशी खजूर या मुनक्का– 6-8
  • घी – 1 छोटा चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • सूखे मेवे (बादाम, काजू) – गार्निश के लिए
  • पानी – 2 कप
Image credits: Gemini
Hindi

गेहूं को भिगोकर पकाएं:

  • दरदरा गेहूं को 5-6 घंटे पानी में भिगो दें। फिर प्रेशर कुकर में थोड़ा पानी डालकर 3-4 सीटी तक पका लें।
Image credits: Istock
Hindi

दूध को उबालें:

  • एक भारी तले वाले पैन में दूध को मध्यम आंच पर उबालें और हल्का गाढ़ा होने दें।
Image credits: Istock
Hindi

गेहूं मिलाएं:

  • उबले हुए गेहूं को दूध में डालें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं, ताकि खीर गाढ़ी हो जाए और गेहूं दूध में अच्छे से घुल जाए।
Image credits: Istock
Hindi

मिठास और फ्लेवर:

  • खजूर या मुनक्का डालें (आप चाहें तो गुड़ भी डाल सकते हैं)। साथ में डालें इलायची पाउडर और 1 चम्मच घी।
Image credits: Istock
Hindi

गार्निश और सर्विंग:

  • ऊपर से सूखे मेवे डालें और खीर को ठंडा करके सर्व करें। ये खीर गर्मी में ठंडक देती है और पेट को भी राहत पहुंचाती है।
Image credits: Freepik

बच्चे करें अनहेल्दी डोनेट खाने की डिमांड, झटपट बनाकर दें Insta Suji Doughnut

मुंह में घुल जाएगी लौकी और बच्चों को नहीं चलेगा पता, बनाएं यम्मी Lauki Pudding

कम मेहनत-मशक्कत में झट से बनेंगी-फट से चट होगी गोभी की 5 टेस्टी डिश

गुब्बारे सा फुलकर के फट जाएगा ढोकला, दही बेसन के साथ मिलाएं ये चीजें