Hindi

भुना हुआ कच्चा आम लगेगा लजीज, झटपट Cool कर देगा Roasted Mango Panna

Hindi

भुने हुए आम का पन्ना

गर्मियों में शरीर को ठंडक देने और लू से बचाव के लिए तरह-तरह के ड्रिंक्स बनाते है। आप कच्चे आम को भूनकर कूल- कूल ड्रिंक बना सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कच्चे आम को गैस में करें रोस्ट

कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए आपको आम को उबालने की जरूरत नहीं है। आप गैस में कच्चे आम को रोस्टेड नेट में रखकर 10 से 15 मिनट तक घुमाकर पका लें। 

Image credits: social media
Hindi

आम के छिलके को हटाएं

रोस्ट करने के बाद चिमटे की मदद से आम के छिलकों को हटाएं और आम के स्लाइस को काट करके मिक्सर ग्राइंडर में डाल दें। अब इसमें स्वादाअनुसार चाट मसाला, काला नमक, सफेद नमक, चीनी मिलाएं। 

Image credits: social media
Hindi

तैयार करें रोस्टेड मैंगो पल्प

कुछ देर मिक्सर ग्राइंडर चलाएं जब तक की पेस्ट ना बन जाए। इसके बाद ग्लास में 2 से 3 चम्मच पल्प को ऐड करें। आप स्वादानुसार कम या ज्यादा पल्प ऐड कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

आम पन्ना का लें मजा

फिर आधे से ज्यादा ग्लास तक फ्रिज का ठंडा पानी भरें। साथ में बर्फ के 1 से 2 क्यूब डालें। पानी को पल्प के साथ अच्छे मिक्स कर लें और इसके बाद ठंडे ठंडे रोस्टेड आम पन्ना का मजा लें।

Image credits: Social media

नो मशीन, नो झंझट! जानें घर पर ताजा गन्ने का जूस बनाने का देसी जुगाड़

पेट की गर्मी और जलन होगी शांत, गर्मियों में खाएं गेंहू की हेल्दी खीर

बच्चे करें अनहेल्दी डोनेट खाने की डिमांड, झटपट बनाकर दें Insta Suji Doughnut

मुंह में घुल जाएगी लौकी और बच्चों को नहीं चलेगा पता, बनाएं यम्मी Lauki Pudding