Hindi

सैंडविच हो जाती है सॉगी, तो ऐसे करें स्टोर घंटों तक नहीं होगा गिला

Hindi

ब्रेड को पहले हल्का टोस्ट करें

सैंडविच की ब्रेड को थोड़ा सा टोस्ट या तवा सेक लें। इससे उसमें नमी जल्दी नहीं जाती और ब्रेड देर तक सॉफ्ट लेकिन क्रिस्पी बनी रहती है।

Image credits: Gemini
Hindi

स्प्रेड्स को डायरेक्ट ब्रेड पर न लगाएं

मायोनीज़, हरी चटनी या सॉस जैसे वेट स्प्रेड्स को सीधा ब्रेड पर लगाने से ब्रेड भीग जाती है। बीच में सलाद की लेयर या चीज़ स्लाइस लगाकर स्प्रेड को "सीलिंग लेयर" बनाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

सूखी फिलिंग चुनें

ऐसी स्टफिंग का चुनें जिनमें ज़्यादा पानी न हो, जैसे आलू टिक्की, सूखा पनीर भुर्जी या ग्रिल्ड वेजिटेबल्स। टमाटर जैसी चीज़ों से बचें या उन्हें पहले नमक लगाकर पानी निकाल लें।

Image credits: Gemini
Hindi

पेपर टॉवल में लपेटें

सैंडविच को पहले पेपर टॉवल में लपेटें ताकि अतिरिक्त नमी पेपर में समा जाए, फिर उसे एयरटाइट डब्बे या फॉयल पेपर में रखें।

Image credits: Gemini
Hindi

ठंडी जगह पर स्टोर करें

सैंडविच को स्टोर करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करें या अगर बाहर ले जा रहे हों तो साथ में छोटा कूल पैक रखें ताकि तापमान के कारण ब्रेड न सॉगी हो।

Image credits: Gemini
Hindi

सर्व करने से पहले ही कट करें

अगर आप सैंडविच को लंच में खाना चाहते हैं तो घर पर कट न करें। पूरा सैंडविच पैक करें और खाने से ठीक पहले ही काटें, इससे वो क्रिस्पी और टाइट रहेगा।

Image credits: Gemini

सोने से महंगा है दाम! इस जानवर के पनीर की कीमत है ₹1 लाख किलो!

Summer Cooling 10 पुदीना चटनी! रोटी-चावल संग करें Try

क्लास टीचर भी करेगी तारीफ, बच्चे के Tiffin के लिए बनाएं No Maida Pasta

बैंगन का ही क्यों... इन 6 सब्जी का भरता बनाकर सासू मां को करें इंप्रेस