सैंडविच हो जाती है सॉगी, तो ऐसे करें स्टोर घंटों तक नहीं होगा गिला
Food Apr 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
ब्रेड को पहले हल्का टोस्ट करें
सैंडविच की ब्रेड को थोड़ा सा टोस्ट या तवा सेक लें। इससे उसमें नमी जल्दी नहीं जाती और ब्रेड देर तक सॉफ्ट लेकिन क्रिस्पी बनी रहती है।
Image credits: Gemini
Hindi
स्प्रेड्स को डायरेक्ट ब्रेड पर न लगाएं
मायोनीज़, हरी चटनी या सॉस जैसे वेट स्प्रेड्स को सीधा ब्रेड पर लगाने से ब्रेड भीग जाती है। बीच में सलाद की लेयर या चीज़ स्लाइस लगाकर स्प्रेड को "सीलिंग लेयर" बनाएं।
Image credits: Gemini
Hindi
सूखी फिलिंग चुनें
ऐसी स्टफिंग का चुनें जिनमें ज़्यादा पानी न हो, जैसे आलू टिक्की, सूखा पनीर भुर्जी या ग्रिल्ड वेजिटेबल्स। टमाटर जैसी चीज़ों से बचें या उन्हें पहले नमक लगाकर पानी निकाल लें।
Image credits: Gemini
Hindi
पेपर टॉवल में लपेटें
सैंडविच को पहले पेपर टॉवल में लपेटें ताकि अतिरिक्त नमी पेपर में समा जाए, फिर उसे एयरटाइट डब्बे या फॉयल पेपर में रखें।
Image credits: Gemini
Hindi
ठंडी जगह पर स्टोर करें
सैंडविच को स्टोर करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करें या अगर बाहर ले जा रहे हों तो साथ में छोटा कूल पैक रखें ताकि तापमान के कारण ब्रेड न सॉगी हो।
Image credits: Gemini
Hindi
सर्व करने से पहले ही कट करें
अगर आप सैंडविच को लंच में खाना चाहते हैं तो घर पर कट न करें। पूरा सैंडविच पैक करें और खाने से ठीक पहले ही काटें, इससे वो क्रिस्पी और टाइट रहेगा।