नरम पड़ जाते हैं मिर्ची के पकोड़े, क्रिस्पी बनाने के लिए डालें 1 चीज
Food May 01 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
करारे और क्रिस्पी मिर्ची पकोड़े बनाने का तरीका
अगर आप क्रिस्पी और क्रंची मिर्ची के पकोड़े बनाना चाहते हैं, तो बेसन के बैटर में चुटकी भर बेकिंग सोडा मिला दें, फिर देखें कि आपके पकोड़े कितने क्रिस्पी और फ्लफी बनते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एक्स्ट्रा टिप्स फॉर क्रिस्पीनेस
चावल का आटा जरूर मिलाएं। यही पकोड़ों को कुरकुरा बनाता है। साथ ही पकोड़े तलते समय तेल अच्छी तरह गरम होना चाहिए। नहीं, तो ये नरम पड़ जाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिर्ची पकोड़े बनाने की सामग्री
मोटी हरी मिर्च- 6-8, बेसन- 1 कप, चावल का आटा- 2 टेबलस्पून, अजवाइन- ½ टीस्पून, हल्दी- ¼ टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर- ½ टीस्पून, बेकिंग सोडा- एक चुटकी, नमक- स्वादानुसार, पानी और तेल
Image credits: Instagram
Hindi
स्टफिंग के लिए
उबला आलू, अमचूर, नमक और धनिया पाउडर
Image credits: Instagram
Hindi
हरी मिर्च तैयार करें
मिर्च को बीच से चीरा लगाएं और इसके बीज निकाल कर कैविटी बनाएं। मिर्च में उबले आलू की हल्की सी स्टफिंग भरें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेसन का घोल बनाएं
एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च, बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं। पानी डालकर घोल तैयार करें, ध्यान रखें कि घोल ज्यादा पतला ना हो। इसे थोड़ा गाढ़ा ही रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिर्ची पकोड़े को तलें
कढ़ाही में तेल गरम करें। मिर्च को बेसन घोल में डुबोकर गर्म तेल में डालें। मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। ज्यादा क्रिस्पीनेस के लिए आप इसे डबल फ्राई भी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिर्ची पकोड़े सर्व करें
गरमागरम मिर्ची के पकोड़े हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ परोसें और चाय-कॉफी के साथ या स्नैक्स के रूप में खाएं।