Hindi

पीले-पीले केले को देखकर ना खाएं धोखा, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Hindi

बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली केला

आजकल बाजारों में केमिकल से पके हुए केले धड़ल्ले से बिक रहे हैं। यह दिखने में एकदम पीले और ताजे नजर आते हैं, लेकिन इसमें ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जिससे कई बीमारियां हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

छिलके के रंग से करें पहचान

नकली केले का छिलका बहुत चमकीला और पीला होता है, जबकि असली पके हुए केले में हल्के काले धब्बे होते हैं और इसका रंग भी नेचुरली येलो नजर आता है।

Image credits: freepik
Hindi

छू कर करें पहचान

अगर केले की सतह को छूने पर हल्की सफेद परत या सफेद पाउडर जैसा दिखें, तो समझ जाए कि इसमें कैल्शियम कार्बाइड डालकर इसे पकाया गया है। ऐसे केले लेने से बचें।

Image credits: freepik
Hindi

छिलके और फल के रंग में अंतर

अगर केले का छिलका पीला है, लेकिन इसका पल्प बहुत ज्यादा सफेद या हल्के हरे रंग का है, तो समझ जाए कि यह केला केमिकल से पकाया गया है और आधा पका हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

स्मेल से करें पहचान

असली और नकली केले की पहचान आप स्मेल से भी कर सकते हैं। असली केले में एक मिठास भरी नेचुरल खुशबू आती है, जबकि केमिकल वाले केले में कोई गंध नहीं होती है।

Image credits: freepik
Hindi

हल्के हाथ से दबाकर करें चेक

केमिकल डालकर पकाए गए केले बहुत जल्दी दब जाते हैं। इसका गूदा चिपचिपा और गीला सा लगता है, जबकि असली केले हल्के नरम होते हैं, लेकिन जल्दी दबते नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

स्वाद से करें पहचान

नकली केला बेस्वाद होता है, जिसमें हल्की सी कड़वाहट भी होती है। जबकि असली केला मीठा और क्रीमी टेक्सचर का होता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों नहीं खाएं नकली केला

नकली केला खाने से बचें, क्योंकि यह पाचन, किडनी, नर्वस सिस्टम और स्किन को भी इफेक्ट कर सकता है। इसमें कैंसर सेल्स को बढ़ाने के तत्व भी पाए जाते हैं। 

Image credits: freepik

सादा डोसा में चाहिए मसालेदार ट्विस्ट, तो बनाएं मैसूर डोसा

9 जानलेवा कुकिंग ऑयल, आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? नं. 6 सबसे खरतनाक

1 नहीं, पूरे 7 गोंद कतीरा की रेसिपी, गर्मी में रहें ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ढीले और नरम पड़ जाते हैं मिर्ची के पकोड़े, क्रिस्पी बनाने के लिए चुटकी भर डालें 1 चीज