Hindi

फल वाला नहीं बना पाएगा बेवकूफ, ऐसे पहचाने खरबूजे की मिठास और स्वाद

Hindi

खुशबू सूंघिए

खरबूजे को सूंघिए – अगर डंठल के पास से मीठी, सुगंधित खुशबू आ रही है, तो समझिए ये पका और मीठा है।

Image credits: Freepik
Hindi

रंग देखें

एकदम पीला या सुनहरा रंग वाला खरबूजा ज़्यादा मीठा होता है। अगर बहुत ज्यादा हरा दिखे, तो वो कच्चा हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

थपथपा कर सुनें

हल्के से थपथपाने पर अगर “ठप-ठप” की गूंज वाली आवाज़ आए तो समझिए अंदर से जूस भरा मीठा खरबूजा है।

Image credits: Freepik
Hindi

दबाकर देखें

खरबूजे को हल्के से दबाने पर अगर थोड़ा नरम लगे (पर ज्यादा नहीं), तो वो अच्छी तरह पका और मीठा होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सतह की लकीरें जांचें

जिस खरबूजे की स्किन पर जालियों जैसी मोटी और साफ लकीरें होती हैं, वो अंदर से ज्यादातर मीठा और रसदार होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वजन से पहचान

हाथ में उठाइए – अगर साइज़ के हिसाब से भारी लगे, तो उसमें जूस ज्यादा होगा यानी मिठास भी ज़्यादा होगी।

Image credits: Freepik

न लू लगने का डर न चिंता, दही और छाछ की ये रेसिपी बॉडी को रखेगी Cool

पीले-पीले केले को देखकर ना खाएं धोखा, 6 तरह से करें असली और नकली की पहचान

सादा डोसा में चाहिए मसालेदार ट्विस्ट, तो बनाएं मैसूर डोसा

9 जानलेवा कुकिंग ऑयल, आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? नं. 6 सबसे खरतनाक