Hindi

बच गया है भीगा हुआ चना तो, फेंके नहीं 5 मिनट में बनाएं चटपटा नींबू चना

Hindi

सामग्री (Ingredients)

  • 1 कप भीगा हुआ सफेद चना
  • 1 छोटा कटा हुआ प्याज
  • 1 छोटा टमाटर (बारीक कटा)
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • थोड़ा हरा धनिया 
  • 1/2 नींबू का रस
  • 1/4 चम्मच काला नमक
  • 1/4 चम्मच चाट मसाला
  • स्वादानुसार नमक
Image credits: Meta AI
Hindi

चना उबालें (अगर कच्चा हो)

  • अगर चना केवल भीगा हुआ है, तो उसे 10-15 मिनट नमक डालकर उबाल लें। अगर पहले से उबला हुआ है तो सीधे अगले स्टेप पर जाएं।
Image credits: Meta AI
Hindi

चाट तैयार करें:

  • एक बाउल में उबला हुआ चना लें। उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया और सारे मसाले मिला दें।
Image credits: Meta AI
Hindi

नींबू का रस डालें:

  • ऊपर से नींबू का रस निचोड़ें और अच्छे से मिक्स करें ताकि सभी फ्लेवर एकसार हो जाएं।
Image credits: Meta AI
Hindi

तुरंत परोसें:

  • चना चाट को फौरन सर्व करें। चाहें तो ऊपर से भुनी हुई मूंगफली या सेव डालकर और टेस्टी बना सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi

स्पेशल टिप्स

बेहतर स्वाद के लिए इसमें दही भी डाल सकते हैं।
इसे शाम के हेल्दी स्नैक या बच्चों के टिफिन के लिए भी तैयार किया जा सकता है।

Image credits: Meta AI

बचे चावल से बनाएं कुरकुरे मुरुक्कु, जानिए सीक्रेट रेसिपी

फल वाला नहीं बना पाएगा बेवकूफ, ऐसे पहचाने खरबूजे की मिठास और स्वाद

न लू लगने का डर न चिंता, दही और छाछ की ये रेसिपी बॉडी को रखेगी Cool

पीले-पीले केले को देखकर ना खाएं धोखा, 6 तरह से करें असली और नकली की पहचान