8 Ready-to-eat फूड आज ही कर लें तैयार, वॉर इमरजेंसी में आएंगे काम
Food May 10 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
इंस्टेंट उपमा या पोहा
इंस्टेंट उपमा या पोहा पाउच मार्केट में आसानी से 10-₹15 में मिल जाते हैं। आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। बस इसमें उबलता हुआ पानी मिलाएं, ढक कर 5 मिनट के लिए रखें और खाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेडी टू ईट पुलाव
रेडी टू ईट पुलाव आप खुद भी तैयार कर सकते हैं। चावल को रोस्ट करके इसमें सब्जियों को भूनकर मिलाएं और फिर पानी डालकर माइक्रोवेव या कैटल में इसे कुक कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंस्टेंट मैगी या नूडल्स
इमरजेंसी सिचुएशन के लिए आप इंस्टेंट मैगी नूडल्स के पैक भी रख सकते हैं। कप नूडल्स में गर्म पानी डालकर इन्हें 2 से 5 मिनट में ही तैयार किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रोजन पराठे और अचार
आजकल फ्रोजन पराठे भी मिलते हैं, जिन्हें आप स्टोर करके कई दिनों तक रख सकते हैं। आप फ्रोजन पराठे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। इन्हें आधा सेंक कर रखें और जरूरत पड़ने पर गर्म करके खाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एनर्जी बार
एनर्जी बार आप घर में भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को रोस्ट करें और चॉकलेट में इसे मिलाकर इसके एनर्जी बार्स बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेडी टू ईट दाल और सब्जी पैक
हल्दीराम, एमटीआर, आईटीसी जैसे ब्रांड आजकल रेडी टू ईट दाल और सब्जी के पैक्स भी बना रहे हैं, जिसमें आप गर्म पानी डालकर इन्हें झटपट तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
भुना चना और नट्स
इमरजेंसी सिचुएशन में आपके पास हेल्दी टी टाइम स्नैक्स के लिए भुना चना, मिक्सर, नट्स और मखाने जरूर होने चाहिए। आपके पहले से ही इसे रोस्ट करके रख लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेडी टू ईट ओट्स और दलिया
आपको 15-20 रुपए में रेडी टू ईट ओट्स के पैकेट मिल जाएंगे। इसमें गर्म पानी डालकर आपको 2 से 3 मिनट तक पकाना होता है। यह बीमार और सीनियर सिटीजन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।