Hindi

मां के लिए बनाएं बिना फ्लेम के डिलीशियस फूड, मिल जाएगी प्यारी झप्पी

Hindi

मदर्स डे में मां को खिलाएं भेल पूड़ी

मदर्स डे पर आप मॉम के लिए बिना फ्लेम के इंस्टेंट रेसिपी बना सकते हैं। मुरमुरा में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, हरी धनिया, इमली और ग्रीन चटनी, नमक मिलाकर स्वादिष्ट भेलपुरी तैयार करें।

Image credits: Getty
Hindi

ठंडी लस्सी से बन जाएगा मां दिन

गर्मियों में आप मां को मलाईदार ठंडी लस्सी बनाकर भी पिला सकते हैं। लस्सी बनाने के लिए दही में चीनी और कुछ आइस क्यूब्स मिलाएं। मलाई को ऊपर से सजाकर मां को सर्व करें।

Image credits: gemini
Hindi

मदर्स डे में फ्रूट स्मूदी

फ्रोजन केला, स्ट्रॉबेरी , दूध, वेनिला फ्लेवर्ड दही मिलाकर मॉम के लिए फ्रूट स्मूदी तैयार करें। विदआउट फ्लेम रेसिपी तुरंत बन जाएगी और खूब स्वादिष्ट लगेगी

Image credits: Social media
Hindi

मॉम के लिए बनाएं कोल्ड कॉफी

अगर मां को खुश करना है तो उनके लिए कोल्ड कॉफी बनाएं। कोल्ड कॉफी बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर के साथ क्रीमी मिल्क और आइस की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रूट सलाद

अगर आपकी उम्र कम है लेकिन मां के लिए कुछ डिलीशियस बनाने का सोच रहे हैं तो सीजनल फ्रूट्स को काटकर सलाद बना सकते हैं। 

Image credits: pexels

ना ओवन, ना अंडा! बिस्किट से 10 मिनट में बनाएं मां के लिए स्पेशल केक

8 Ready-to-eat फूड आइटम आज ही कर लें तैयार, वॉर इमरजेंसी में आएंगे काम

बच गया है भीगा हुआ चना तो, फेंके नहीं 5 मिनट में बनाएं चटपटा नींबू चना

बचे चावल से बनाएं कुरकुरे मुरुक्कु, जानिए सीक्रेट रेसिपी