Hindi

बेसन-रवा नहीं, सत्तू से बनाएं ढोकला, खाने का स्वाद और मजा होगा दोगुना

Hindi

सत्तू ढोकला के लिए आवश्यक सामग्री:

  • सत्तू – 1 कप
  • दही – ½ कप
  • इनो फ्रूट सॉल्ट – 1 पैकेट
  • ढोकला को फुलाने और स्पंजी बनाने के लिए।
  • नींबू का रस – 1 टेबलस्पून + स्वादानुसार नमक
  • तेल
  • राई
  • हरी मिर्च – 2-3
  • करी पत्ते – कुछ पत्ते
Image credits: Pinterest
Hindi

घोल बनाकर इनो मिलाएं

  • सत्तू, दही, नींबू रस, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर मीडियम गाढ़ा घोल बना लें। 10 मिनट रेस्ट करें।
  • स्टीम करने से ठीक पहले इनो डालें और अच्छे से फेंट लें। फेंटते ही घोल फूलने लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टीम करें:

  • ग्रीस की हुई थाली या मोल्ड में घोल डालें। कुकर/स्टीमर में 15-20 मिनट तक स्टीम करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का लगाएं:

  • तेल गरम करें, राई, हरी मिर्च और करी पत्ते डालें। थोड़ा पानी और चीनी मिलाकर उबालें। यह तड़का तैयार ढोकले पर डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश और सर्विंग:

  • ऊपर से हरा धनिया और कद्दूकस किया नारियल डालें। चटनी या सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें।
Image credits: Pinterest
Hindi

फायदे में डबल:

  • सत्तू प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन में मदद करता है और एनर्जी देता है।
  • यह ढोकला बिना बेसन और सूजी के भी हल्का और टेस्टी बनता है।
Image credits: Pinterest

इन 6 सब्जियों में जरूर लगाएं हींग-अजवाइन तड़का, नहीं होगा पेट खराब

उंगलियां चाटते रह जाओगे, जब ऐसे बनाओगे कश्मीरी लाल पनीर रेसिपी

"चटोरी नंबर 1" Adah Sharma की प्लेट में क्या है खास? जानिए Fav Foods!

मां के लिए बनाएं बिना फ्लेम के 5 डिलीशियस फूड, मिल जाएगी प्यारी झप्पी!