Hindi

बच्चे करें मैगी खाने की डिमांड, घर में रखें आटे से बनाएं नूडल्स

Hindi

बचे हुए आटे से नूडल्स बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा गूंथा हुआ-1 कप, नमक-स्वादानुसार हल्दी-1/4 छोटा चम्मच, तेल-1 चम्मच, सब्जियां- बारीक कटी (शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, बीन्स आदि)।

Image credits: Freepik
Hindi

नूडल्स सॉस

सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच, टमाटर सॉस-1 छोटा चम्मच, चिली सॉस- 1/2 छोटा चम्मच, अदरक-लहसुन पेस्ट- 1/2 छोटा चम्मच, हरा धनिया- सजाने के लिए, तेल- पकाने के लिए

Image credits: Freepik
Hindi

आटा बेलना और काटना

बचे हुए गूंथे आटे को दोबारा थोड़ा सा गूंध लें, ताकि वह स्मूद हो जाए। अब इसे पतली रोटी की तरह बेल लें। चाकू या पिज्जा कटर से लंबी-पतली स्ट्रिप्स काट लें।

Image credits: Freepik
Hindi

चकली प्रेस का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास चकली बनाने वाली मशीन है, तो इसमें सेव का अटैचमेंट लगाकर आप पतले नूडल्स भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आटे के नूडल्स को उबालें

इन नूडल्स को 2 मिनट उबलते हुए पानी में डालें, ताकि ये सॉफ्ट हो जाएं। फिर छान लें और ठंडे पानी में डालें। ऊपर से हल्का तेल लगाकर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सब्जी पकाएं

एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और प्याज डालकर भूनें। फिर बारीक कटी सब्जियां डालें और 2-3 मिनट भूनें। अब इसमें हल्दी, नमक और सभी सॉस डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नूडल्स मिक्स करें

सब्जी में उबले हुए नूडल्स डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें ताकि नूडल्स टूटें नहीं। 2 मिनट तक पकाएं और फिर हरा धनिया डालकर गर्मा-गर्म परोसें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आटा नूडल्स के फायदे

वेस्टेज कम होता है। ये बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक या टिफिन ऑप्शन है। ये ज्यादा तला-भुना नहीं होता है और मैदा से नहीं बनता है, जो एक हेल्दी ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest

बिना नॉन स्टिक तवे के भी बनेगा एकदम पतला और क्रिस्प डोसा, अपनाएं 6 हैक्स

बच्चों का टिफिन होगा हरा-भरा, बनाएं मटर और पनीर से ये 5 रेसिपी

चिपचिपाहट होगी दूर ! जानें 10 मिनट में कटहल काटने के 6 Tips

बेसन-रवा नहीं, सत्तू से बनाएं ढोकला, खाने का स्वाद और मजा होगा दोगुना