Hindi

कच्चा आम देगा लू को करारा जवाब! डाइट में जरूर लें ये 6 सुपरहिट डिश

Hindi

कच्चा आम-नींबू डिटॉक्स ड्रिंक

  • कैरी को उबालकर उसमें नींबू रस, काला नमक और ठंडा पानी मिलाएं।
  • यह डिटॉक्स ड्रिंक शरीर को ठंडा करता है और लू से बचाता है।
Image credits: Gemini
Hindi

कच्चे आम का परांठा

  • कैरी को कद्दूकस कर, मसाले मिलाकर परांठे में भरें और घी में सेंकें।
  • यह नाश्ते के लिए हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है, खासकर बच्चों को बहुत पसंद आता है।
Image credits: gemini
Hindi

कच्चे आम का अचार

  • कटी हुई कैरी में सरसों का तेल, राई, सौंफ, मैथी और हल्दी मिलाकर अचार बनाएं।
  • यह पूरे साल चल सकता है और खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है।
Image credits: Freepik
Hindi

कच्चे आम की खट्टी-मीठी सब्जी

  • कद्दूकस किए कच्चे आम को गुड़, सौंफ, मेथी और हल्दी के साथ पकाएं।
  • यह सब्जी तीखी और मीठी दोनों होती है और गर्मियों में भूख भी बढ़ाती है।
Image credits: Freepik
Hindi

कच्चे आम की चटनी

  • कच्चे आम को धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, जीरा और सेंधा नमक के साथ पीस लें।
  • परांठे या दाल-चावल के साथ यह चटनी कमाल का स्वाद देती है और पाचन भी दुरुस्त रखती है।
Image credits: Freepik
Hindi

आम पन्ना (Aam Panna)

  • कच्चे आम को उबालकर उसका गूदा निकालें।
  • उसमें पुदीना, भुना जीरा, काला नमक और गुड़ मिलाकर ठंडा पेय बनाएं।
  • यह लू से बचाने वाला सबसे लोकप्रिय पेय है।
Image credits: Pinterest

Heat को हराने का Cool तरीका – Ice Apple के 7 Super Chilled Recipes!

बासी चावल से बनाएं नई 7 Food Recipe, स्वाद भी-बचत भी

परवल से प्यार हो जाएगा! 10 नए तरीके जो बनाएं हर बार खाना स्पेशल

Cooker काला नहीं नया दिखेगा, 6 तरीके करें Try