Hindi

शरबत ही नहीं, आग जैसे धूप में पेट को ठंडा रखेंगी बेल से बनी ये 6 चीजें

Hindi

बेल की जेली या पेस्ट

  • बेल का जेली या पेस्ट खाने से भी पेट को ठंडक मिलती है और यह पाचन के लिए लाभकारी होता है।
Image credits: Gemini
Hindi

बेल का हल्का काढ़ा

  • बेल के फल या पत्तियों से बना हल्का काढ़ा पीने से पेट की गर्मी कम होती है और पेट साफ रहता है।
Image credits: Gemini
Hindi

बेल का मुरब्बा

  • बेल के मुरब्बे में प्राकृतिक ठंडक होती है जो पेट को ठंडा रखने में मदद करती है। यह शरीर में गर्मी को कम करता है।
Image credits: Gemini
Hindi

बेल का शरबत (Bel Sharbat)

  • बेल के फल का शरबत गर्मी में पेट को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और एसिडिटी कम करता है।
Image credits: Freepik
Hindi

बेल का कूलर ड्रिंक

  • बेल के रस को नींबू और पुदीना के साथ मिलाकर बनाया गया कूलर ड्रिंक पेट को ठंडा रखने के साथ ही ताजगी भी देता है।
Image credits: Freepik
Hindi

बेल की पत्तियों का रस

  • बेल की पत्तियों का रस पेट को ठंडक देने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह पेट की जलन को कम करता है और पेट को आराम पहुंचाता है।
Image credits: Gemini

कच्चा आम देगा लू को करारा जवाब! डाइट में जरूर लें ये 6 सुपरहिट डिश

Heat को हराने का Cool तरीका – Ice Apple के 7 Super Chilled Recipes!

बासी चावल से बनाएं नई 7 Food Recipe, स्वाद भी-बचत भी

परवल से प्यार हो जाएगा! 10 नए तरीके जो बनाएं हर बार खाना स्पेशल