Hindi

रसम-राइस ही नहीं Ema Datshi भी है Deepika की फेवरेट, जानें रेसिपी

Hindi

Ema Datshi की सामग्री

  • हरी मोटी मिर्च – 8-10  
  • प्याज – 1 मध्यम 
  • लहसुन – 4-5 कलियां 
  • टमाटर – 1-2
  • चीज़ – 1 कप (पिघलने वाली चीज़, जैसे प्रोसेस्ड चीज़ या फैटा)
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 1 कप
  • मक्खन – 1 टेबलस्पून  
Image credits: Pinterest
Hindi

मिर्च और सब्ज़ियां पकाएं

  • एक पैन में 1 कप पानी डालें। उसमें हरी मिर्च, प्याज, लहसुन और टमाटर डालकर मध्यम आंच पर 8-10 मिनट तक ढककर पकाएं, जब तक मिर्च थोड़ी नरम हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

नमक और मक्खन डालें

  • अब स्वादानुसार नमक डालें। चाहें तो थोड़ा मक्खन भी डाल सकते हैं, इससे डिश और क्रीमी हो जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

चीज़ मिलाएं

  • अब गैस धीमी कर दें और इसमें चीज़ डालें। धीरे-धीरे हिलाते रहें जब तक चीज़ पूरी तरह से पिघल न जाए और ग्रेवी बन जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

ज्यादा न पकाएं

  • चीज़ डालने के बाद डिश को ज्यादा देर न पकाएं, नहीं तो चीज़ अलग हो सकती है। बस चीज़ के पिघलते ही गैस बंद कर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

गर्मागर्म परोसें

  • Ema Datshi तैयार है! इसे गरमागर्म भूटानी राइस (लाल चावल) या सामान्य उबले चावल के साथ परोसें।
Image credits: Pinterest

Appe Pan में सिर्फ अप्पे नहीं, बनाएं 8 मजेदार रेसिपीज- कम तेल में स्वाद और सेहत दोनों

अब साल भर बना पाएंगे पुदीना की चटनी और मिंट मोजिटो, इस तरह पत्तियों को करें स्टोर

लंगड़ा से तोतापारी और चौसा तक, जानें आम के अजीबो-गरीब नामकरण कैसे हुए?

गर्मी में पानी-पानी हो जाती है दही, तो इस Tips से जमेगी कुल्फी सी सख्त