Hindi

मानसून में नमी से पसीज ना जाए दालें, 7 तरह से करें स्टोर

Hindi

धूप में सुखाकर ही स्टोर करें

दालों को कंटेनर में रखने से पहले अच्छी धूप में 1-2 घंटे सुखा लें, ताकि उनमें मौजूद नमी निकल जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

एयर टाइट डिब्बे का इस्तेमाल करें

दालों को प्लास्टिक की जगह कांच या स्टील के एयरटाइट कंटेनर में रखें। इससे हवा और नमी अंदर नहीं जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

तेजपत्ता या नीम की पत्तियां डालें

दालों में 2-3 तेजपत्ता या कुछ सुखी नीम की पत्तियां डालें। ये नमी सोखती हैं और कीड़े भी नहीं लगने देती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हींग और नमक लगाकर रखें

दालों के ऊपर थोड़ी सी हींग या 1-2 चम्मच मोटा नमक डालकर कंटेनर में डालें या आप कपड़े में बांधकर भी इसे रख सकते हैं। ये भी नमी और बदबू से बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

साफ और सूखे चम्मच का इस्तेमाल करें

दाल निकालते समय हमेशा सूखा चम्मच इस्तेमाल करें। गीले चम्मच से नमी दाल में जा सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिलिका जेल पैकेट्स डालें

अगर बारिश के कारण दालों में नमी आ गई है, तो कंटेनर में एक छोटा सिलिका जेल पैकेट रख सकते हैं। यह नमी सोख लेता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज में स्टोर करना

अगर बहुत गर्म और नमी वाला मौसम है, तो दाल को छोटे पैकेट्स में डिवाइड करके फ्रिज के दराज में रख सकते हैं। इससे दाल साल भर तक भी खराब नहीं होती है। 

Image credits: Freepik

गर्मियों की प्यास बुझाएं, 7 नए Mojito फ्लेवर करें ट्राई

बिना झंझट एयर फ्रायर को साफ करें, ये 7 टिप्स अपनाएं

मियाजाकी नहीं ये है सबसे बड़ा आम, मुगल मल्लिका के नाम से है मशहूर

खुशबू में धोखा, सेहत पर वार – नकली दालचीनी से बचने का देसी तरीका