Hindi

गर्मी में घर पर करें चिल, 7 नए Mojito फ्लेवर करें ट्राई

Hindi

7 आसान Mojito फ्लेवर

इस समर में घर बैठे बनाएं ये 7 सुपर रिफ्रेशिंग और आसान Mojito फ्लेवर, जो ना सिर्फ आपको ठंडक देंगे, बल्कि पार्टी में आपके टेस्ट की भी तारीफ होगी!

Image credits: Freepik
Hindi

स्ट्रॉबेरी Mojito

स्ट्रॉबेरी Mojito (Strawberry Mint Delight) के लिए ताजी स्ट्रॉबेरी, मिंट, नींबू, सोडा लें। स्ट्रॉबेरी को मैश करें, मिंट और नींबू मिलाएं। थोड़ा मीठा और थोड़ा टैंगी टेस्ट चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पाइनएप्पल Mojito

पाइनएप्पल Mojito (Tropical Pine Punch) के लिए पाइनएप्पल जूस, नींबू, मिंट, सोडा लें। जूस में नींबू और मिंट मिलाएं, बर्फ और सोडा डालें। ये हर घूंट में समर वेकेशन जैसी फीलिंग देगा। 

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक मिंट Mojito

क्लासिक मिंट Mojito में पुदीना पत्तियां, नींबू का रस, चीनी, सोडा वॉटर, बर्फ मिलाएं। गिलास में मिंट और नींबू को मसलें, ऊपर से बर्फ और सोडा डालें। ये सबसे सिंपल और हर बार हिट रहेगा!

Image credits: instagram
Hindi

नींबू-अदरक Mojito

नींबू-अदरक Mojito (Zesty Ginger Twist) के लिए नींबू का रस, कद्दूकस अदरक, मिंट, हनी, सोडा लें। नींबू और अदरक को मिक्स करें, मिंट डालें, ऊपर से सोडा डालें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लूबेरी Mojito

ब्लूबेरी Mojito (Berry Cool Blue) के लिए ब्लूबेरी, नींबू, मिंट, हनी, सोडा लें। ब्लूबेरी और हनी मिक्स करें। नींबू-मिंट के साथ मिक्स करें। ये बेहद रिफ्रेशिंग ऑप्शन रहेगा!

Image credits: Pinterest
Hindi

आम पुदीना Mojito

आम पुदीना Mojito (Mango Mint Magic) में पका हुआ आम, मिंट, नींबू, काला नमक, सोडा लें। आम को पेस्ट बनाकर मिंट और नमक के साथ मिक्स करें। ये देसी और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बो रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉटरमेलन Mojito

वॉटरमेलन Mojito (Cool Melon Rush) के लिए तरबूज का जूस, मिंट, नींबू, शहद, सोडा। जूस में नींबू, मिंट और शहद मिलाएं, ऊपर से बर्फ और सोडा डालें। 

Image credits: Pinterest

बिना झंझट एयर फ्रायर को साफ करें, ये 7 टिप्स अपनाएं

मियाजाकी नहीं ये है सबसे बड़ा आम, मुगल मल्लिका के नाम से है मशहूर

खुशबू में धोखा, सेहत पर वार – नकली दालचीनी से बचने का देसी तरीका

लंगड़ा आम के दीवाने हो तो ये ट्रिक जान लो, धोखा खाने का सवाल ही नहीं!