Hindi

सफेद जहर बन रहा है नकली पनीर! ऐसे करें असली की पहचान

Hindi

खुशबू और स्वाद से पहचानें

  • असली पनीर में हल्की सी दूध जैसी खुशबू होती है और स्वाद मलाईदार होता है।
  • नकली पनीर में अजीब सी महक हो सकती है या स्वाद थोड़ा रबड़ जैसा लगता है।
Image credits: Freepik
Hindi

आयोडीन टेस्ट करें

  • एक टुकड़े पर कुछ बूंदें आयोडीन की डालें।
  • अगर रंग नीला पड़ता है तो उसमें स्टार्च मिला है यानी नकली है।
  • असली पनीर में कोई रंग परिवर्तन नहीं होता।
Image credits: Freepik
Hindi

दूध में उबालकर देखें

  • थोड़े दूध में पनीर डालकर 5 मिनट उबालें।
  • असली पनीर में बदलाव नहीं होगा।
  • नकली पनीर दूध को फाड़ सकता है या उसमें झाग आने लगेगा।
Image credits: Freepik
Hindi

आंच पर गर्म करें

  • पनीर के टुकड़े को तवे या पैन पर गर्म करें।
  • असली पनीर हल्का ब्राउन होगा और खुशबू आएगी।
  • नकली पनीर पिघलने लगेगा या उसमें से प्लास्टिक जैसी महक आएगी।
Image credits: Freepik
Hindi

पानी में डालकर देखें

  • पनीर को गर्म पानी में 10 मिनट डालें।
  • असली पनीर सॉफ्ट हो जाएगा लेकिन आकार बना रहेगा।
  • नकली पनीर पानी में फैल सकता है या टूटा-फूटा दिखाई देगा।
Image credits: Freepik
Hindi

हाथ से मसल कर देखें

  • एक टुकड़ा पनीर लें और उसे अंगुलियों से मसलें।
  • असली पनीर चिकना और थोड़ी देर में टूटने लगेगा।
  • नकली पनीर रबर की तरह लचीला और देर तक खिंचता है।
Image credits: Freepik

₹10 की ब्रेड से बनाएं 500 में मिलने वाली ये 8 महंगी मिठाई

आम के पक्के फैन हो? तो ये पराठा मिस किया तो सब कुछ मिस!

मानसून में नमी से पसीज ना जाए दालें, 7 तरह से करें स्टोर

गर्मियों की प्यास बुझाएं, 7 नए Mojito फ्लेवर करें ट्राई