Hindi

ऑमलेट नहीं बनेगा भुर्जी, इन 6 टिप्स में बनाएं परफेक्ट Egg Omlet

Hindi

अंडों को सही से फेंटें

अंडे को 1-2 मिनट तक फेंटें ताकि उसमें एयर भर जाए। इससे ऑमलेट फूला-फूला और सॉफ्ट बनेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गर्म तवे पर डालें

ऑमलेट तभी डालें जब तवा या पैन अच्छे से गरम हो जाए। ठंडे पैन पर डालने से वह फैलेगा नहीं और भुर्जी जैसा हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटर या घी का इस्तेमाल करें

तेल की बजाय थोड़ा बटर या घी डालने से ऑमलेट का स्वाद और टेक्सचर बेहतर होता है। यह जलने से भी बचाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सब्जियां सीमित मात्रा में डालें

बहुत ज्यादा सब्जियां डालने से ऑमलेट टूट सकता है और वह एकसमान नहीं बनेगा। बस हल्के से प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेम को मीडियम रखें

तेज़ आंच पर ऑमलेट जल सकता है और अंदर से कच्चा रह सकता है। इसलिए मीडियम आंच पर धीरे-धीरे पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ढककर पकाएं और पलटने से बचें

अगर आप fluffy और गोल ऑमलेट चाहते हैं, तो उसे ढककर 2-3 मिनट पकाएं। बार-बार पलटने से वह टूटकर भुर्जी जैसा हो सकता है।

Image credits: Pinterest

बरसात में सब्जियां रहेगी केमिकल फ्री और मिट्टी कीचड़ से साफ, ऐसे करें क्लीन

सब्जी-मांस काटते समय कटिंग बोर्ड TIPS न करें नजरअंदाज

सफेद जहर बन रहा है नकली पनीर! ऐसे करें असली की पहचान

₹10 की ब्रेड से बनाएं 500 में मिलने वाली ये 8 महंगी मिठाई