रात के बचे दाल-चावल से बनाएं सुबह का हेल्दी ढोकला, वो भी बिना झंझट
Food Jun 17 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
दाल चावल से ढोकला बनाने की सामग्री
पके हुए चावल- 1 कप, पकी हुई दाल (तुवर/चना)-1 कप, बेसन, 2-3 चम्मच, दही- 2 बड़े चम्मच, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, नमक स्वादानुसार, हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच, ईनो- 1 छोटा चम्मच।
Image credits: Pinterest
Hindi
तड़का के लिए
राई- 1 छोटा चम्मच, करी पत्ता- 6-8 पत्ते, हरी मिर्च- 2 (लंबी कटी हुई), तेल- 1 बड़ा चम्मच, थोड़ा सा ताजा धनिया- गार्निश के लिए, तिल- 1 छोटा चम्मच
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर तैयार करना
बचे हुए चावल और दाल को मिक्सी में डालकर पीस लें। अगर दाल गाढ़ी है तो थोड़ा पानी डालें। अब इस मिक्सचर को एक बाउल में निकालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेसन और मसाले डालें
इस बैटर में दही, बेसन, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, हल्दी और नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएं और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार करें। बैटर को ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टीमर तैयार करें
इडली कुकर या स्टीमर में पानी डालकर उबालने रखें। एक थाली या ढोकला टिन को तेल से ग्रीस करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इनो मिलाएं और पकाएं
अब बैटर में ईनो फ्रूट साल्ट या बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथ से एक दिशा में मिक्स करें। बैटर फूलने लगेगा। तुरंत इस बैटर को ग्रीस की हुई थाली में डालें। 15-20 मिनट तक ढककर पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तड़का लगाएं
एक पैन में तेल गरम करें। इसमें राई डालें। जब राई चटकने लगे, तब करी पत्ता, तिल और हरी मिर्च डालें। 10 सेकंड भूनें। यह तड़का तैयार ढोकले के ऊपर डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गार्निश और सर्विंग
तैयार ढोकला को धनिया पत्ती से गार्निश करें और मनपसंद चटनी के साथ परोसें।