Hindi

बचे हुए केक की कतरन को फेंके नहीं, बनाकर बच्चों को दें Cake Pops

Hindi

सामग्री

बचे हुए केक की कतरन- 2 कप, क्रीम/फ्रॉस्टिंग- 4-5 टेबलस्पून, डार्क/व्हाइट चॉकलेट- 1 कप, कलर्ड स्प्रिंकलर या चॉकलेट चिप्स, केक पॉप स्टिक या टूथपिक।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐसे बनाएं केक पॉप

बचे हुए केक को हाथ या मिक्सर से क्रम्ब्स जैसा बारीक कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रॉस्टिंग मिलाएं

क्रम्ब्स में थोड़ी-थोड़ी करके फ्रॉस्टिंग डालें और हाथ से मिक्स करें। जब तक मिश्रण एक लोई जैसा बनने लगे और चिपचिपा न हो जाए, तब तक मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

बॉल बनाएं

इस मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें ताकि ये सेट हो जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट डिपिंग

चॉकलेट को माइक्रोवेव या डबल बॉयलर में पिघलाएं। अब केक बॉल्स में स्टिक लगाएं और पिघली हुई चॉकलेट में डिप करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सजाएं और सेट करें

डिपिंग के बाद ऊपर से स्प्रिंकलर या नट्स लगाएं और केक पॉप्स को एक ग्लास या थर्माकोल में खड़ा कर दें। इन्हें फ्रिज में 30 मिनट सेट होने दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐसे करें सर्व

इन केक पॉप्स को बच्चों के टिफिन में दें। बर्थडे पार्टी में सर्व करें और बचे हुए केक को वेस्ट होने से बचाएं।

Image credits: Freepik

घर पर बनाएं रेलवे मटन करी, मेहमान चाटते रह जाएंगे ऊंगलियां

न गैस जलानी न मार्केट जाना, जानें चोको बार आइसक्रीम बनाने की रेसिपी

5 मिनट में बनाएं ये 7 हेल्दी काठी रोल, बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन

रात के बचे दाल-चावल से बनाएं सुबह का हेल्दी ढोकला, वो भी बिना झंझट