बचे हुए केक की कतरन- 2 कप, क्रीम/फ्रॉस्टिंग- 4-5 टेबलस्पून, डार्क/व्हाइट चॉकलेट- 1 कप, कलर्ड स्प्रिंकलर या चॉकलेट चिप्स, केक पॉप स्टिक या टूथपिक।
बचे हुए केक को हाथ या मिक्सर से क्रम्ब्स जैसा बारीक कर लें।
क्रम्ब्स में थोड़ी-थोड़ी करके फ्रॉस्टिंग डालें और हाथ से मिक्स करें। जब तक मिश्रण एक लोई जैसा बनने लगे और चिपचिपा न हो जाए, तब तक मिलाएं।
इस मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें ताकि ये सेट हो जाएं।
चॉकलेट को माइक्रोवेव या डबल बॉयलर में पिघलाएं। अब केक बॉल्स में स्टिक लगाएं और पिघली हुई चॉकलेट में डिप करें।
डिपिंग के बाद ऊपर से स्प्रिंकलर या नट्स लगाएं और केक पॉप्स को एक ग्लास या थर्माकोल में खड़ा कर दें। इन्हें फ्रिज में 30 मिनट सेट होने दें।
इन केक पॉप्स को बच्चों के टिफिन में दें। बर्थडे पार्टी में सर्व करें और बचे हुए केक को वेस्ट होने से बचाएं।
घर पर बनाएं रेलवे मटन करी, मेहमान चाटते रह जाएंगे ऊंगलियां
न गैस जलानी न मार्केट जाना, जानें चोको बार आइसक्रीम बनाने की रेसिपी
5 मिनट में बनाएं ये 7 हेल्दी काठी रोल, बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन
रात के बचे दाल-चावल से बनाएं सुबह का हेल्दी ढोकला, वो भी बिना झंझट