Hindi

बाजार से लाई हरी सब्जियों में छिपे हैं कीड़े? ये टिप्स बचाएगी आपका पेट

Hindi

नमक वाले पानी में भिगोएं

  • एक टब या बड़ी परात में पानी लें और उसमें 1–2 चम्मच नमक डालें।
  • सब्जियों को 10–15 मिनट तक इसमें भिगोएं।
  • फायदा: छोटे कीड़े और अंडे बाहर आ जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का उपयोग करें

  • एक बर्तन में पानी में 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • पत्तों को इस घोल में 10 मिनट तक डुबोकर रखें और फिर सादे पानी से धो लें।
  • फायदा: पेस्टीसाइड्स और बैक्टीरिया हटते हैं।
Image credits: social media
Hindi

हल्दी वाला पानी प्रयोग करें

  • हल्दी को पानी में मिलाकर हरी सब्जियों को 5–10 मिनट तक भिगोएं।
  • बाद में साफ पानी से धो लें।
  • फायदा: एंटीसेप्टिक प्रभाव, बैक्टीरिया खत्म होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi

सिरके (विनेगर) का छिड़काव या भिगोना

  • 1 चम्मच सफेद सिरका 1 लीटर पानी में मिलाएं।
  • सब्जियों को 5 मिनट भिगोकर धो लें।
  • फायदा: गंदगी, मिट्टी और रोगाणु साफ होते हैं।
Image credits: social media
Hindi

बहते पानी में अच्छी तरह धोना

  • हर पत्ती को एक-एक करके बहते पानी में धोएं।
  • यह कीड़ों और मिट्टी को हटाने का बेसिक लेकिन कारगर तरीका है।
  • फायदा: सतही गंदगी व कीड़े हटते हैं।
Image credits: pexels
Hindi

कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें

  • बहुत नाजुक पत्तियों (जैसे धनिया, पुदीना) को एक साफ कपड़े से पोंछ सकते हैं।
  • फायदा: अतिरिक्त मलबा या मिट्टी को जल्दी हटाया जा सकता है।
Image credits: pexels
Hindi

इस्तेमाल से पहले सुखा लें

  • साफ करने के बाद पत्तियों को छलनी में या सूती कपड़े पर सुखा लें।
  • नमी रहने से फंगल इंफेक्शन की संभावना रहती है।
  • फायदा: सब्जियां फ्रेश रहती हैं और जल्दी खराब नहीं होतीं।
Image credits: freepik

भुट्टा खाने का अंदाज बदलो, मानसून में इन 6 रेसिपीज से उठाओ लुत्फ

सात्विक ब्रेकफास्ट के 5 बेस्ट ऑप्शन, योगा डे बनाएं Special

बचे हुए केक की कतरन को फेंके नहीं, बनाकर बच्चों को दें Cake Pops

घर पर बनाएं रेलवे मटन करी, मेहमान चाटते रह जाएंगे ऊंगलियां