Hindi

गाजर, नींबू और मिर्च नहीं – कटहल-आम का अचार है तो सब्जी भी लगेगी फीकी

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • कटहल छोटे टुकड़ों में उबला हुआ – 250 ग्राम
  • कच्चा आम– 250 ग्राम
  • सरसों का तेल 
  • सौंफ
  • मेथी दाना
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर – 2 टेबलस्पून
  • नमक
  • हींग – 1/2 टीस्पून
  • नींबू का रस – 2 टेबलस्पून
Image credits: gemini
Hindi

उबालना और सुखाना:

कटहल को नमक वाले पानी में हल्का उबालें ताकि वह सॉफ्ट हो जाए। आम को ऐसे ही रखें। दोनों को 4-5 घंटे अच्छी तरह धूप में या पंखे के नीचे सुखा लें ताकि नमी ना रहे।

Image credits: gemini
Hindi

मसाला तैयार करें:

सौंफ, मेथी, हल्दी, लाल मिर्च, नमक और हींग को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: gemini
Hindi

तेल गरम करें:

सरसों का तेल अच्छे से धुआं छोड़ने तक गरम करें। फिर ठंडा करके उसमें मसाले डालें और मिलाएं।

Image credits: gemini
Hindi

कटहल और आम मिलाएं:

अब इस मसाले वाले तेल में सुखाया हुआ कटहल और आम डालकर अच्छे से मिलाएं ताकि हर टुकड़े पर मसाले की कोटिंग हो जाए।

Image credits: gemini
Hindi

स्टोर करना:

साफ-सूखे कांच के जार में भरें और ऊपर से विनेगर या नींबू का रस डालें। 3–4 दिन धूप में रखें ताकि अचार अच्छे से पक जाए। 

Image credits: gemini

बाजार से लाई हरी सब्जियों में छिपे हैं कीड़े? ये टिप्स बचाएगी आपका पेट

भुट्टा खाने का अंदाज बदलो, मानसून में इन 6 रेसिपीज से उठाओ लुत्फ

सात्विक ब्रेकफास्ट के 5 बेस्ट ऑप्शन, योगा डे बनाएं Special

बचे हुए केक की कतरन को फेंके नहीं, बनाकर बच्चों को दें Cake Pops