Hindi

सब्जी में पड़ गया ज्यादा गरम मसाला? इन 5 सिंपल टिप्स से करें बैलेंस

Hindi

सब्जी में ज्यादा गरम मासाला

सब्जी बनाते समय अगर गलती से ज्यादा गरम मसाला पड़ जाए तो आप सिंपल टिप्स की मदद से उसे बैलेंस कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी में नींबू का रस मिलाएं

सब्जी में नींबू का रस मिलाएं जिससे कि गरम मसाले का टेस्ट कम हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि कम ही नींबू इस्तेमाल करें वरना अधिक खट्टा टेस्ट आएगा। 

Image credits: social media
Hindi

मिलाएं कुछ मात्रा में चीनी

आप सब्जी के ऊपर आधा चम्मच चीनी भी डाल सकते हैं। इससे भी गरम मसाले का ज्यादा टेस्ट आपको बैलेंस लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

ग्रेवी में मिलाएं देसी घी

सब्जी में गरम मसाला ज्यादा हो जाने पर आप उसमें एक चम्मच देसी घी मिला सकते हैं। देसी घी का स्वाद गरम मसाले के स्वाद को कम कर देगा और सब्जी स्वादिष्ट लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी में मिला सकते हैं दही

अगर सब्जी बनाने के बाद आपको गरम मसाला ज्यादा लग रहा है तो आप दही की ग्रेवी बना कर उसमें ऐड कर सकते हैं। इससे भी गरम मसाले का स्वाद बैलेंस हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

मिलाएं गरम पानी

सब्जी में गरम मसाले के स्वाद को बैलेंस करने के लिए आप उबला गर्म पानी भी मिला सकती हैं। इससे आपकी ग्रेवी भले ही थोड़ी पतली हो जाएगी लेकिन गरम मसाले का स्वाद बैलेंस रहेगा।

Image credits: social media

बारिश में भूल कर भी ना खाएं ये सब्जी और फल, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

फ्रिज में रखें या बाहर? 7 ट्रिक्स से बरकरार रहेगी सब्जियों की फ्रेशनेस

गाजर, नींबू और मिर्च नहीं – कटहल-आम का अचार है तो सब्जी भी लगेगी फीकी!

बाजार से लाई हरी सब्जियों में छिपे हैं कीड़े? ये टिप्स बचाएगी आपका पेट