Hindi

बारिश में ना खाएं ये सब्जी और फल, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

Hindi

पालक और पत्तेदार सब्जियां

पालक और पत्तेदार सब्जियों पर बारिश में बहुत जल्दी फंगस और कीड़े लग जाते हैं। बैक्टीरिया इन सब्जियों में चिपके रहते हैं। अगर खाना भी हो तो बहुत अच्छी तरह धोकर और पकाकर ही खाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मशरूम

बारिश के मौसम में नमी के कारण मशरूम में जल्दी फंगस लग जाता है। यह फूड पॉइजनिंग या पेट की समस्या का कारण बन सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भिंडी, बैंगन, फूलगोभी

भिंडी, बैंगन, फूलगोभी जैसी सब्जियों में कीड़े लगने की संभावना ज्यादा होती है। फफूंदी और कीड़े इनके अंदर छिपे होते हैं। अगर आप इन्हें खा रहे हैं तो नमक वाले पानी में उबालकर खाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

कटे हुए फल

खुले में बिकने वाले कटे फल जैसे- पपीता, अनार, तरबूज आदि से संक्रमण का खतरा बढ़ता है। मक्खियों के जरिए बैक्टीरिया इन पर आसानी से पनप जाते हैं। ऐसे में कटे हुए फल खाने से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

तरबूज और खरबूजा

ये फल ठंडक देते हैं, लेकिन बारिश में इनको पाचना मुश्किल होता है। बरसात में ज्यादा पानी वाले फल से पेट में दर्द या दस्त हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आम

बारिश के मौसम में पके आम जल्दी खराब हो जाते हैं और इनमें फफूंदी लग सकती है। इससे पेट की बीमारी या एलर्जी हो सकती है। ऐसे में बारिश में आम खाने से भी बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

बारिश में क्या खाएं?

बारिश में आप उबली हुई सब्जियां, मौसमी फल जैसे-सेब, नाशपाती, नींबू पानी, हल्दी वाला दूध, सूप और खिचड़ी का सेवन करें।

Image credits: Freepik

फ्रिज में रखें या बाहर? 7 ट्रिक्स से बरकरार रहेगी सब्जियों की फ्रेशनेस

गाजर, नींबू और मिर्च नहीं – कटहल-आम का अचार है तो सब्जी भी लगेगी फीकी!

बाजार से लाई हरी सब्जियों में छिपे हैं कीड़े? ये टिप्स बचाएगी आपका पेट

भुट्टा खाने का अंदाज बदलो, मानसून में इन 6 रेसिपीज से उठाओ लुत्फ