नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, घर में बनाएं ब्रेडक्रम्ब
Food Jun 26 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
ब्रेडक्रम के लिए ताजी या बासी ब्रेड
ब्रेडक्रम बनाने के लिए ताजी या बासी दोनों तरह की ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे तो सफेद के साथ ब्रेड का साइड ब्राउन हिस्सा ब्रेडक्रम्ब बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मिक्सर ग्राइंडर में डाले ब्रेड
अब ब्रेड को साइड कट करने के बाद आप मिक्सर ग्राइंडर में ब्रेड डाले। साथ में थोड़ा नमक डाल दें क्योंकि नमक मॉइश्चर खींचता है। अगर ब्रेड गीली है तो थोड़ा सूखा मैदा भी एड कर दें।
Image credits: social media
Hindi
पल्स मोड में चलाएं मिक्सी
अगर ब्रेड बासी है तो मैदा न मिलाएं और मिक्सी को पल्स मोड में चलाएं। ऐसा करने से ब्रेडक्रम खिला-खिला दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
किसी भी ब्रेड का करें इस्तेमाल
जब भी आप ब्रेडक्रम्ब बनाएं तो जरूरी नहीं है कि सफेद ब्रेड ही यूज करें। आप मल्टीग्रेट आटा ब्रेड, ब्राउन ब्रेड या आटा टोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सुखाकर बनाएं ब्रेडक्रम्ब
आप किसी भी तरह की ब्रेड को सुखाकर भी ब्रेडक्रम्ब बना सकती हैं। आप ताजी ब्रेड को कुछ दिनों तक सूखने दें और फिर मिक्सर ग्राइंडर को पल्स मोड में चलाकर ब्रेडक्रम्ब बनाएं।