Hindi

नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, घर में बनाएं ब्रेडक्रम्ब

Hindi

ब्रेडक्रम के लिए ताजी या बासी ब्रेड

 ब्रेडक्रम बनाने के लिए ताजी या बासी दोनों तरह की ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।  चाहे तो सफेद के साथ ब्रेड का साइड ब्राउन हिस्सा ब्रेडक्रम्ब बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिक्सर ग्राइंडर में डाले ब्रेड

अब ब्रेड को साइड कट करने के बाद आप मिक्सर ग्राइंडर में ब्रेड डाले। साथ में थोड़ा नमक डाल दें क्योंकि नमक मॉइश्चर खींचता है। अगर ब्रेड गीली है तो थोड़ा सूखा मैदा भी एड कर दें।

Image credits: social media
Hindi

पल्स मोड में चलाएं मिक्सी

अगर ब्रेड बासी है तो मैदा न मिलाएं और मिक्सी को पल्स मोड में चलाएं। ऐसा करने से ब्रेडक्रम खिला-खिला दिखेगा।

Image credits: social media
Hindi

किसी भी ब्रेड का करें इस्तेमाल

जब भी आप ब्रेडक्रम्ब बनाएं तो जरूरी नहीं है कि सफेद ब्रेड ही यूज करें। आप मल्टीग्रेट आटा ब्रेड, ब्राउन ब्रेड या आटा टोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सुखाकर बनाएं ब्रेडक्रम्ब

आप किसी भी तरह की ब्रेड को सुखाकर भी ब्रेडक्रम्ब बना सकती हैं। आप ताजी ब्रेड को कुछ दिनों तक सूखने दें और फिर मिक्सर ग्राइंडर को पल्स मोड में चलाकर ब्रेडक्रम्ब बनाएं। 

Image credits: social media

नकली पनीर की पहचान मिनटों में कैसे कर सकते हैं?

दालचीनी से कैसे बढ़ाएं खाने का स्वाद दोगुना?

सब्जी में पड़ गया ज्यादा गरम मसाला? इन 5 सिंपल टिप्स से करें बैलेंस

बारिश में भूल कर भी ना खाएं ये सब्जी और फल, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान