Hindi

बिना दही के भी स्वाद लगेगा जबरदस्त, 5 स्टेप में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी

Hindi

कच्चे आम की रेरिपी

गर्मियों में कच्चे के साथ पके आम की कई सारी वैरायटी आती है। अगर आप आम खाकर बोर हो चुके हैं तो वह कच्चे आम की स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

घर में पकाएं कच्चे आम

कच्चे आम या अमिया को अगर आप 3 से 4 दिन तक बिना फ्रिज के रखेंगे तो वह पीले रंग के हो जाएंगे। ऐसे कच्चे आम की कढ़ी बेहद स्वादिष्ट बनती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कच्चे आम की कढ़ी के लिए सामग्री

कच्चा आम, बेसन, पानी, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, घी, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, हरी मिर्च, सरसों के दाने, हींग

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कच्चे आम की कढ़ी बनाने की विधि

कच्चे आम की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम को छील लें। इसके बाद कढ़ाई में तेल डालें और जीरा, मेथी, हींग, लाल मिर्च से छौंक लगाएं। इसके बाद हल्दी पाउडर डाल दें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बेसन का घोल डालें कढ़ाई में

कच्चे आम को तेल में डालकर थोड़ी देर तक चलाएं। फिर बेसन का बना हुआ घोल भी कढ़ाई में डाल दें और थोड़ी देर तक पकाएं। आप अपने स्वाद के अनुसार बेसन की मात्रा कम या ज्यादा कर सकती हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

करी पत्ता जरूर करें एड

इसके बाद स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर मिलाएं। आप कच्चे आम की कढ़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चावल के साथ खाएं कच्चे आम की कढ़ी

कच्चे आम की कढ़ी को चावल में मिलाकर खाया जा सकता है। स्वाद बढ़ाने के लिए आप कढ़ी में देसी घी भी मिलाएं।  

Image credits: Pinterest

नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, 4 स्टेप्स में घर में बनाएं खिला-खिला ब्रेडक्रम्ब

नकली पनीर की पहचान मिनटों में कैसे कर सकते हैं?

दालचीनी से कैसे बढ़ाएं खाने का स्वाद दोगुना?

सब्जी में पड़ गया ज्यादा गरम मसाला? इन 5 सिंपल टिप्स से करें बैलेंस