Hindi

बच्चों का मन जाएगा झूम! बनाएं दादी मां सी क्रिस्पी जिंजरस्नेप कुकीज

Hindi

जिंजरस्नेप कुकीज के लिए सामग्री

  • 1/2 चम्मच पिसी हुई अदरक
  • चुटकी भर लौंग
  • चुटकी भर पिसी हुई जायफल
  • थोड़ा सा 1/4 चम्मच कोषेर नमक3 चम्मच मेल्टेड बिना नमक वाला मक्खन
  • 1/4 कप डार्क ब्राउन शुगर
  • 1 बड़ा चम्मच गुड़
Image credits: social media
Hindi

जिंजरस्नेप कुकीज

  • 1 बड़ा अंडे की जर्दी
  • 1/2 कप मैदा
  • 1/2 चम्मच पिसी हुई दालचीनी
  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 3-4 क्राफ्ट कारमेल स्क्वेयर, बिना लपेटे
  • रोल करने के लिए दानेदार चीनी
  • सफेद नमक
Image credits: social media
Hindi

जिंजरस्नेप कुकीज रेसिपी

सबसे पहले मक्खन को पिघलाएं और उसमें ब्राउन शुगर डालें। जब ग्लासी कांबिनेशन बन जाए तो गुड़ के साथ एग यॉक मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

सूखी सामग्री करें मिक्स

अब सभी सूखी सामग्री को मिक्स कर लें और फ्रिज में 30 मिनट के लिए रेस्ट पर रख दें।

Image credits: social media
Hindi

ओवन करें प्रीहीट

ओवन के ऊपरी हिस्से में एक रैक रखें और 350 डिग्री F पर प्रीहीट करें। कुकीज बनाते समय टेम्परेचर का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

Image credits: social media
Hindi

कुकीज को दें शेप

बेकिंग शीट में पार्चमेंट पेपर लगाएं और 3 बड़े चम्मच आटे की गेंदों में स्कूप करें। स्कूप करने से आपको कुकीज का सही मेजरमेंट मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

चीनी में रोल करें कुकीज

कुकीज का शेप देने के बाद दानेदार चीनी में रोल करें और तैयार बेकिंग शीट पर रख दें।14 मिनट तक बेक करें और कुकीज को निकाल कर बेकिंग शीट पर ठंडा होने दें। तैयार हैं जिंजरस्नेप कुकीज।

Image credits: social media

सावन में 1 महीने तक बनें सात्विक, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं 6 स्वादिष्ट सब्जी

Beetroot Dish: बिना मुंह बनाए बच्चे चखेंगे स्वाद, बनाएं चुकंदर की ये 5 डिश

बिना दही के भी स्वाद लगेगा जबरदस्त, 5 स्टेप में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी

नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, 4 स्टेप्स में घर में बनाएं खिला-खिला ब्रेडक्रम्ब