Hindi

खाने की तरह कुकिंग ऑयल भी हो सकता है खराब, इन 5 टिप्स से करें बचाव

Hindi

खाना पकाने का तेल

खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

अंधेरे स्थान में रखें तेल

तेल को ठंडी, अंधेरी जगह पर स्टोर करना चाहिए। तेल को गर्म जगह पर रखने से बचें वरना उसके पोषण तत्व कम हो जाते है।

Image credits: Getty
Hindi

किचन में इन स्थानों में रखें ऑयल

गैस स्टोव, किचन सिंक, एयर फ्रायर, इंडक्शन कुकर आदि के पास तेल रखने से बचें। कई बार हीट और प्लास्टिक की बॉटल पास रखने से प्लास्टिक मेल्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

खरीदें ग्लास की डार्क बॉटल

तेल को गहरे रंग की बोतल में स्टोर करें। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि प्रकाश अंदर न जा सके। आप चाहे तो ब्राउन या कलरफुल चुन सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

खुला तेल रखने की न करें भूल

हर बार इस्तेमाल के बाद तेल की बोतल को अच्छी तरह से बंद कर दें। हवा अंदर जाने से तेल खराब हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रिज में न रखें

तेल को फ्रिज में रखने से बचें। इससे तेल के स्ट्रक्चर और स्वाद बदल सकता है। इसे कमरे के तापमान पर रखना बेहतर होता है।

Image credits: Getty
Hindi

एक्सपायर्ड तेल

जब भी तेल खरीदें हमेशा पैकेट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।  एक्सपायर हो चुके तेल का इस्तेमाल कभी न करें। इससे तेल का स्वाद बदल जाता है और खाना खराब हो सकता है।

Image credits: Getty

उबले हुए छोले 1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश

बच्चों का मन जाएगा झूम! मिनटों में बनाएं दादी मां सी क्रिस्पी जिंजरस्नेप कुकीज

सावन में 1 महीने तक बनें सात्विक, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं 6 स्वादिष्ट सब्जी

Beetroot Dish: बिना मुंह बनाए बच्चे चखेंगे स्वाद, बनाएं चुकंदर की ये 5 डिश