Hindi

आषाढ़ी एकादशी पर बनाएं व्रत स्पेशल साबूदाना वड़ा, जानिए आसान रेसिपी

Hindi

आषाढी एकादशी का महत्व

आषाढी एकादशी भक्ति, श्रद्धा और व्रत का विशेष पर्व है। उपवास के दौरान शुद्ध और सात्विक पदार्थों का सेवन किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेशल साबूदाना बनाने के लिए साम्रगी

साबुदाणा – 1 कप, उबले हुए आलू – 2 मध्यम आकार के, भुनी हुई मूंगफली के दाने – ½ कप, हरी मिर्च – 2, हरा धनिया – 2 टेबलस्पून, नमक – स्वादानुसार, नींबू का रस – 1 टीस्पून

Image credits: Pinterest
Hindi

वडा बनाने की विधि

भीगे हुए साबूदाना को सुबह अच्छी तरह से निथार लें। उबले हुए आलू को मैश कर लें। साबुदाणा, आलू, मूंगफली के दाने, हरी मिर्च, हरा धनिया, जीरा, नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वड़े तलें

मिश्रण के छोटे गोले बनाएं। हाथों से थोड़ा दबाकर वड़े बनाएं। कढ़ाई में तेल गरम करें और मध्यम आंच पर वड़े कुरकुरे होने तक तलें। दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वादिष्ट वड़े बनाने के टिप्स

साबुदाना भिगोते समय केवल डूबने जितना ही पानी इस्तेमाल करें। मूंगफली के दानों को थोड़ा सा भूनकर इस्तेमाल करने से स्वाद बढ़ता है। वड़े तलते समय तेल मध्यम तापमान पर होना चाहिए। 

Image credits: Pinterest

खाने की तरह कुकिंग ऑयल भी हो सकता है खराब, इन 7 टिप्स से करें बचाव

उबले हुए छोले 1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश

बच्चों का मन जाएगा झूम! मिनटों में बनाएं दादी मां सी क्रिस्पी जिंजरस्नेप कुकीज

सावन में 1 महीने तक बनें सात्विक, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं 6 स्वादिष्ट सब्जी