Hindi

Kolkata Puchka: कोलकता के पुचके का स्वाद आखिर क्यों होता अलग?

Hindi

स्ट्रीट फूड के अलग-अलग नाम

दिल्ली में गोलगप्पा, मुंबई में पानी पूरी तो कोलकता में पुचका के नाम से पहचाना जाने वाला स्वादिष्ट स्नैक्स हर उम्र के लोगों के बीच पसंद किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कोलकाता का पुचका क्यों है खास?

कोलकाता में बनाया जाने वाला पुचका अन्य राज्यों से थोड़ा डिफरेंट होता है। ऐसा इसे बनाने के डिफरेंट तरीके के कारण होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुचके के पानी में नहीं पड़ता है धनिया

कोलकाता के पुचके के पानी में  पिसी धनिया का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए इसका स्वाद टैंगी होता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

आटे और रवे से बनाते हैं पुचका

कोलकाता के पुचके को आटे और रवे से बनाया जाता है। वहीं कुछ स्थानों में सिर्फ आटे या फिर रवे का इस्तेमाल किया जाता है। आटे में रवा मिलाने से कुरकुरापन बढ़ जाता है।

Credits: instagram
Hindi

पुचके का झाल मुरी मसाला

 पुचके के मसाले में खास तरह के झाल मुरी मसाले का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे अन्य राज्यों के गोलगप्पों से अलग बनाता है। स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज और हरी मिर्च भी एड की जाती है।

Image credits: Social media
Hindi

झाल मुरी मसाला कैसे बनता है?

झाल मुरी मसाला तैयार करने के लिए सरसों के तेल, धनिया पत्ती, पुदीना, हरी मिर्च, प्याज, जीरा, लाल मिर्च, और अमचूर पाउडर को मिक्स करके बनाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

आलू-काले चने का स्वाद

आमतौर पर कुछ लोग आलू या फिर मटर की फिलिंग गोलगप्पे में करते हैं लेकिन पुचके में आलू के साथ काले चना का इस्तेमाल किया जाता है जो इसका स्वाद बढ़ाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

टमाटर का पानी

पुचके के पानी में आमतौर पर टमाटर का पानी और इमली का पानी यूज किया जाता है जिससे स्वाद में खट्टापन बढ़ जाता है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डिफरेंट टेस्ट वाले पुचका

आलू दम पुचका, दही पुचका, और चॉकलेट पुचका कोलकता के इस फेमस स्ट्रीट फूड को दोगुना खास बना देता है। 

Image credits: Instagram

आषाढ़ी एकादशी पर बनाएं व्रत स्पेशल साबूदाना वड़ा, जानिए आसान रेसिपी

खाने की तरह कुकिंग ऑयल भी हो सकता है खराब, इन 7 टिप्स से करें बचाव

उबले हुए छोले 1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश

बच्चों का मन जाएगा झूम! मिनटों में बनाएं दादी मां सी क्रिस्पी जिंजरस्नेप कुकीज