बारिश में बढ़ जाएगी इम्यूनिटी, इस हरी चीज को मिलाकर बनाएं ब्रोकली सूप
Food Jul 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बारिश में बनाएं ब्रोकली सूप
आप बारिश में हेल्दी ब्रोकली सूप बनाकर एंजॉय कर सकते हैं। ब्रोकली सूप बनाना बहुत आसान होता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकली सूप के लिए इंग्रीडिएंट्स
1 ब्रोकली, पालक (उबले और ब्लेंड किए हुए), 1 छोटा प्याज, 5 से 6 लहसुन, नमक, काली मिर्च, मिर्च के फ्लेक्स 2, 1 बड़ा चम्मच मक्खन, 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा, 2 कप दूध, 10 बादाम
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकली के डंठल का करें इस्तेमाल
सबसे पहले आप एक पैन में बटर और थोड़ा तेल एड करें। आपको ब्रोकली डंठल सहित इस्तेमाल करने हैं। प्याज, लहसुन, ब्रोकली, बादाम, पालक को मिलाकर थोड़ी देर फ्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकली को पकाना है जरूरी
पैन में थोड़ा पानी मिलाकर ब्रोकली को ढककर पकाना है। आप करीब 5 मिनट तक ब्रोकली को पकाएं। इसके बाद गैस को बंद कर दें।
Credits: social media
Hindi
दबाकर चेक कर लें ब्रोकली
आपको ब्रोकली को हाथ से दबाकर देखना चाहिए ताकि पता चले ब्रोकली पकी है या नहीं।
Image credits: social media
Hindi
मिलाएं नमक और चिली फ्लैक्स
आपको ब्रोकली में हल्का नमक और चिली फ्लैक्स एड करना चाहिए। इससे ब्रोकली सूप का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
मिक्सी में पीस लें सभी इंग्रीडिएंट्स
मिश्रण को ठंडा करके मिक्सी में पीस लें और स्मूथी मिक्सचर को निकाल लें। अब फिर से एक पैन में बटर एड करें।
Image credits: social media
Hindi
पैन में डाले मैदा और दूध
ब्रोकली सूप को क्रीमी बनाने के लिए एक बटर में 1 चम्मच मैदा मिलाएं और हल्का पकाएं। फिर सूप के मिश्रण को मिलाकर थोड़ा पकाएं।
Image credits: Google
Hindi
एंजॉय करें ब्रोकली सूप
ब्रोकली सूप को थोड़ी काली मिर्च मिलाकर एंजॉय किया जा सकता है। हेल्दी सूप हफ्ते में 1 से 2 बार पिया जा सकता है।