Hindi

रिच प्रोटीन वाला ब्रेड पकौड़ा और सैंडविच का ये कॉम्बिनेशन करें ट्राई

Hindi

ब्रेड पकौड़ा सैंडविच बारिश में करें ट्राई

आपने या तो सैंडविच या फिर ब्रेड पकौड़ा खूब खाए होंग। आज हम आपको ब्रेड पकौड़ा के साथ सैंडविच की लाजवाब कॉम्बिनेशन रेसिपी बताएंगे। 

Image credits: Gemini
Hindi

ब्रेड पकौड़ा सैंडविच के लिए इंग्रीडिएंट्स

1/2 कप बेसन 2 से 3 बड़े चम्मच दही 1/2 कप पानी और थोड़ा नमक मिश्रित सब्ज़ियाँ - गाजर, प्याज, टमाटर, मिर्च और हरा धनिया

Image credits: Gemini
Hindi

भरने के लिए इंग्रीडिएंट्स

प्रत्येक सैंडविच के लिए 45 ग्राम पनीर पनीर का 1 टुकड़ा, थोड़ी सी उबली हुई पालक थोड़ा सा कॉर्न। 

Image credits: Social media
Hindi

व्हाइट या ब्राउन ब्रेड करें यूज

रेसिपी ट्राई करने के लिए आप वाइट या ब्राउन दोनों ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहे तो ब्रेड के साइड पार्ट को हटा दें। 

Image credits: social media
Hindi

सब्जियों का करें इस्तेमाल

आपको प्रोटीन के लिए सब्जियों के साथ ही बेसन का इस्तेमाल करना है। आप डिप तैयार करने के लिए बेसन में सब्जियां मिला लें। 

Credits: social media
Hindi

दही एड करना न भूलें

बेसन में दही, नमक और पसंदीदा सब्जी जैसे कि प्याज, ग्रेडेड गाजर, शिमला और धनिया मिलाकर घोल बना लें।  

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड में लगाएं बेसन का घोल

ब्रेड में सबसे पहले बेसन का घोल लगाने के बाद उसे दोनों तरफ से तवे में सेंक लेंगे और फिर चीज, कार्न और पालक का मिक्सचर, हल्का नमक मिलाकर फिलिंग तैयार करेंगे। 

Image credits: Gemini
Hindi

ब्रेड में भरें चीज फिलिंग

ब्रेड में चीज फिलिंग को भरकर तवे में दोनों तरफ सेंक लें। तैयार है आपका स्वादिष्ट सैंडविच पकौड़ा रेसिपी। 

Image credits: social media

5k की जगह बस 500 में! मोना सिंह का देसी प्रोटीन पाउडर इंटरनेट पर वायरल

American Breakfast: अमेरिका में आखिर नाश्ते में क्या खाते हैं लोग?

घर पर बनेगा स्ट्रीट स्टाइल मोमो चटनी, बस फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी

बारिश में बढ़ जाएगी इम्यूनिटी, इस हरी चीज को मिलाकर बनाएं टेस्टी ब्रोकली सूप