Hindi

5k की जगह बस 500 में! मोना सिंह का देसी प्रोटीन पाउडर इंटरनेट पर वायरल

Hindi

जरूरी सामग्री इकट्ठा करें:

  • ¼ कप बादाम
  • ¼ कप काजू
  • ¼ कप अखरोट
  • ¼ कप पिस्ता
  • 2 टेबल स्पून मूंगफली
  • 2 टेबल स्पून अलसी के बीज
  • 2 टेबल स्पून कद्दू के बीज
  • 1 टेबल स्पून सूरजमुखी बीज
  • चिया सीड्स तिल
  • सूखा नारियल
  • 5-6 छुहारे या खजूर
Image credits: Pinterest
Hindi

सभी को भून लें

  • सभी ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को हल्की आंच पर सूखा भून लें ताकि इनका नमी निकल जाए और लंबा समय तक स्टोर हो सके।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके मिक्स करें:

  • भूनने के बाद सभी चीज़ों को ठंडा कर लें और छुहारे या खजूर के साथ मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्सर में ग्राइंड करें

  • सभी सामग्री को मिक्सर ग्राइंडर में डालें और एक महीन या मीडियम दरदरा पाउडर बना लें। एक साथ पूरा ना पीसें—थोड़ा-थोड़ा करके पीसें।
Image credits: Pinterest
Hindi

बोनस टिप्स:

  • अगर डायबिटिक हैं तो खजूर की मात्रा कम करें।
  • वेट गेन के लिए मात्रा बढ़ा सकते हैं।
  • चाहें तो इसमें सोया चंक्स या मूंग दाल भी भूनकर पीस सकते हैं।
Credits: Instagram (bhartitvnetwork)
Hindi

स्वाद के लिए ऐड करें ये ऑप्शनल चीजें:

  • 1 टीस्पून दालचीनी पाउडर
  • 1 टीस्पून हल्दी
  • ½ टीस्पून अदरक पाउडर
  • 1-2 चम्मच कोको पाउडर (अगर चॉकलेटी फ्लेवर चाहिए)
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोर करने का तरीका:

  • एयरटाइट कांच के जार या स्टील के डिब्बे में स्टोर करें।
  • सूखी और ठंडी जगह पर रखें।
  • फ्रिज में रखने से इसकी शेल्फ लाइफ और बढ़ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे करें सेवन:

  • एक गिलास गर्म दूध में 1-2 चम्मच पाउडर मिलाकर लें।
  • शेक, स्मूदी या ओट्स में मिलाकर भी खा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

फायदे:

  • यह घर का बना पाउडर किसी महंगे मार्केट प्रोटीन पाउडर से कम नहीं।
  • बिना किसी प्रिजर्वेटिव या आर्टिफिशियल शुगर के हेल्दी सप्लीमेंट।
  • बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए फायदेमंद।
Image credits: Pinterest

American Breakfast: अमेरिका में आखिर नाश्ते में क्या खाते हैं लोग?

घर पर बनेगा स्ट्रीट स्टाइल मोमो चटनी, बस फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी

बारिश में बढ़ जाएगी इम्यूनिटी, इस हरी चीज को मिलाकर बनाएं टेस्टी ब्रोकली सूप

घर में बच्चों के लिए बनाएं देसी वीटा, नहीं पड़ेगी बाजार वाले पाउडर की जरूरत