Hindi

बिना शक्कर क्रीम के बनाएं मैंगो आइक्रीम, टेस्ट के साथ हेल्दी ट्रीट

Hindi

बनाएं आम की बिना शुगर वाली आइसक्रीम

इससे पहले की मैंगों का सीजन चला जाए, आप झटपट बिना शुगर और क्रीम की मैंगो आइसक्रीम बनाकर बच्चों के लिए तैयार करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आम के कर लें छोटे पीस

आप किसी भी टाइप के पसंदीदा आम को छीलकर उसके छोटे-छोटे पीस कर लें। आम की मात्रा 1 या 2 रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध में मिलाएं कुछ इंग्रीडिएंट्स

आम की आइक्रीम को बिना क्रीम के क्रीमी बनाने के लिए आपको गुनगुने मिल्क में मखाना, थोड़े काजू-बादाम,  ओट्स मिलाना है और 20 मिनट के लिए सोक करना है।

Image credits: Gemini
Hindi

खजूर से आएगी आइसक्रीम में मिठास

मैंगो आइसक्रीम बनाने के दौरान शक्कर का यूज नहीं किया जाएगा। इसके बजाय खजूर को दूध में मिलाएं। ऐसा करने से आइक्रीम में नेचुरल मिठास आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्स करें सभी इंग्रीडिएंट्स

20 मिनट बाद मिल्क में मिले इंग्रीडिएंट्स और मैंगो पीस को मिक्सर जार में स्मूथ ब्लेंड कर लें और टिन कंटेनर में शिफ्ट कर दें। अब इसमें कुछ मैंगो पीस एड कर दें।  

Hindi

तैयार है स्वादिष्ट मैंगो आइसक्रीम

रातभर या 4 से 5 घंटे में फ्रीज में मैंगो आइसक्रीम रेडी हो जाएगी। बिना शुगर वाले इस डेसर्ट को कोई भी बिना किसी गिल्ट के खा सकता है। आप नेशनल मैंगो डे पर ये रेसिपी जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest

मोहीतो में ऐड करें पल्स का ट्विस्ट, टैंगी फ्लेवर सबको आएगा पसंद

नहीं भिगोना पड़ेगा 2 दिन चावल, सावन में बिना टूटे 7 टिप्स से बनाएं क्रिस्पी अनरसा

उफ्फ! बिना नारियल के बनी ये ग्रीन चटनी, एक बार खाओगे तो रोज बनाओगे

भाप में पकेगा स्वादिष्ट कुलचा, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को आएगा खूब पसंद