मोहीतो में ऐड करें पल्स का ट्विस्ट, टैंगी फ्लेवर सबको आएगा पसंद
Food Jul 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
आवश्यक सामग्री (Ingredients):
4-5 Pulse कैंडी
10-12 पुदीने की पत्तियां
1 नींबू
1-2 टेबलस्पून चीनी या हनी
1 कप सोडा/स्प्राइट/लेमन ड्रिंक
½ कप क्रश्ड आइस
¼ टीस्पून काला नमक
सर्विंग के लिए नींबू स्लाइस और मिंट लीव्स
Image credits: Pinterest
Hindi
Pulse कैंडी तैयार करें
Pulse कैंडी को छीलकर मोटा-मोटा क्रश कर लें। इसका टैंगी मसाला ही इस ड्रिंक का सबसे बड़ा फ्लेवर पंच है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिक्सिंग गिलास में नींबू और मिंट डालें
एक मिक्सिंग गिलास में नींबू के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां और चीनी डालें। चमच से इन्हें हल्का-सा मसलें ताकि फ्लेवर बाहर आ जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
पल्स मोहीतो के बारे में
किटी हो या बर्थडे पार्टी इस पल्स मोहीतो की रेसिपी को ट्राई करें और मेहमानों से बटोरें तारीफ। साधारण कॉकटेल या कोल्ड्रींक सर्व करने से बढ़िया इस बार सर्व करें या खास ड्रिंक।
Credits: Pinterest
Hindi
क्रश्ड Pulse डालें:
अब क्रश की गई Pulse कैंडी को उसी गिलास में डालें और अच्छे से मिक्स करें। इससे ड्रिंक में तीखा-खट्टा टेस्ट आएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
आइस के साथ सोडा या स्प्राइट से टॉप अप करें:
अब गिलास में क्रश्ड आइस भर दें ताकि ड्रिंक अच्छी तरह ठंडी रहे।
अब ऊपर से सोडा, स्प्राइट या कोई भी लेमन फ्लेवर ड्रिंक डालें। स्प्राइट से मिठास और चटपटा स्वाद दोनों बैलेंस होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
काला नमक का ट्विस्ट:
यदि आपको स्ट्रीट-स्टाइल टच चाहिए, तो एक चुटकी काला नमक डालें। इससे स्वाद और ज्यादा मजेदार हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सजावट और सर्विंग
गिलास को नींबू स्लाइस और मिंट लीव्स से गार्निश करें। चाहें तो गिलास के किनारे को Pulse मसाले में डिप भी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरूरी टिप्स
Pulse कैंडी को ड्रिंक में जल्दी घोलने के लिए पहले ही थोड़ा पानी डालकर भिगो सकते हैं।